By  
on  

सनी लिओनी नहीं जाएंगी बेंगलुरु! ये रहा सबूत

जैसा कि आप जानते हैं एक्ट्रेस सनी लियोनी ने इस साल 31 दिसंबर को बेंगलुरु में नए साल के कार्यक्रम के दौरान शहर के टूर का प्लान बनाया था. जिसके खिलाफ एक कन्नड़ संगठन ने विरोधी मोर्चा निकाला और कहा कि  अगर सनी इस शहर में आती हैं, तो यह शहर की संस्कृति पर 'हमला' होगा.

कर्नाटक रक्षण वेदिके, जिसे केआरवी भी कहा जाता है, उन्होंने इस मार्च के दौरान सनी लियोनी की तस्वीरें जलाई और यह कार्यक्रम रद्द करने की मांग की. उन्होंने इस मोर्चे के दौरान यह दवा भी किया कि इस कार्यक्रम की टिकटें कुछ इंफोटेक और बायोटेक कंपनियां बेच रही हैं. हरीश ने अपने बयान में कहा कि 'नया साल मनाने का यह कोई तरीका नहीं है.'

https://twitter.com/SunnyLeone/status/943095448159518721

वहीं सनी लियोनी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. इस ट्वीट में सनी ने कहा 'अब जब बेंगलुरु पुलिस मेरी और कार्यक्रम में शामिल होनेवालों की सुरक्षा की गारंटी नहीं देती, तो मैंने और मेरी टीम ने लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए न्यू ईयर का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. मैं सभी को सुरक्षित नए साल की शुभकामना देती हूं.'

न्यू इयर्स प्रोग्राम को लेकर हुए हंगामे में जहां एक ओर केआरवी प्रदर्शन कर रही है, वहीं दूसरी ओर एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया ने नया फैसला लिया है कि जल्द ही कंडोम से जुड़े विज्ञापनों को सिर्फ रात में ही टेलीकास्ट किया जाएगा. यह फैसला सनी लियोनी से जुड़े कंडोम विज्ञापन के खिलाफ हुई शिकायत के बाद लिया गया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive