By  
on  

'पैडमैन' के सिलसिले में ट्विंकल ने की भारत की नारी शक्ति से मुलाकात

भारत में महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड्स से जुड़ी जटिल समस्या को लेकर फिल्म 'पैडमैन' की प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना मंत्रियों से मुलाकात कर रही हैं. फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो गया हैं. आज मुंबई में फिल्म का पहला गाना 'आज से तेरी' रिलीज हो गया.

पूर्व एक्ट्रेस और लेखक ट्विंकल खन्ना पूर्व टीवी एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा की नेता मेनका गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बारे में ट्विंकल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मासिक धर्म की स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दो संवेदनशील और प्रखर मंत्री स्मृति ईरानी और मेनका गांधी से मुलाकात हुई. स्मृति ईरानी ने भी इस बारे में अपने अकाउंट पर ट्वीट किया.

‘पैडमैन’ का गाना ‘आज से तेरी’ र‍िलीज, अक्षय-राध‍िका की द‍िखी बेहतरीन केमेस्‍ट्री

https://twitter.com/mrsfunnybones/status/943348367865901056

बता दें, फिल्म का निर्देशन आर.बल्कि कर रहे हैं और अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना फिल्म की निर्माता हैं. 'पैडमैन' ट्विंकल के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म हैं. सूत्रों की मानें तो 'मिसेज फनी बोनस' के बाद लेखिका ने अपने उपन्यास के 10 चैप्टर लिख लिए थे. वे अपने कॉलम के लिए रिसर्च कर रही थी और उसी दौरान उन्हें अरुणांचलम की खानी के बारे में पता चला.

TRAILER OUT: आ गया इंड‍िया का ‘पैडमैन’, अक्षय कुमार द‍िखा बेहतरीन अंदाज

नॉवेल छोड़ उन्होंने सैनिटरी मैन की स्टोरी पर काम करना शुरू कर दिया. ट्विंकल उसपर एक छोटी सी फिल्म बनाना चाहती थी लेकिन अक्षय और बाल्की ने इसपर फीचर फिल्म बनाने का फैसला किया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive