By  
on  

Birthday special: फैन को चांटा मारकर हुए थे बदनाम, ये हैं गोविंदा की खास बातें

आपको बॉलीवुड के छोटे मियां गोविंदा के थप्पड़ कांड के बारे में तो जरुर पता होगा. 2008 में गोविंदा ने अपने ही एक फैन को जोरदार थप्पड़ रसीद किया था, जिसके बाद संतोष रे नाम के इस शख्स ने हाई कोर्ट में गोविंदा के खिलाफ याचिका दायर की थी. लेकिन पर्याप्त सबूत ना मिलने के कारण कोर्ट ने गोविंदा को इस मामले में बरी कर दिया.

बता दें कि संतोष रे नामक इस शख्स को गोविंदा ने 'मनी है तो हनी है' के सेट पर कंसकर चाटा मारा था. जिसके बाद न सिर्फ सोशल मीडिया पर, बल्कि बॉलीवुड में भी हंगामा मच गया था. आज गोविंदा का 54 वहां जन्मदिन है, आइये उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी ऐसी ही खास बातें.

गोविंदा 90 के दशक में अपने निक नेम 'चीची' से फेमस थे, गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में हुआ. वे 6 भाई-बहनों में भी सबसे छोटे थे.

गोविंदा को अंग्रेजी अच्छी ना होने के कारण उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिली, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्मों में एंट्री करने की सोची और स्ट्रगल की शुरुआत की.

गोविंदा की मां नदीम मुसलमान थीं, धर्म परिवर्तन के बाद उन्होंने अपना नाम निर्मला देवी रख लिया था.

गोविंदा रोजाना अपनी मां के पैर गंगाजल से धोते थे और उस पानी को पीते थे. यहां तक की उन्होंने मां के मरने के बाद भी यह गंगाजल स्टोर करके रखा है और उसे पीकर यह रोज सुबह घर से निकलते हैं.

गोविंदा हर साल अपने बर्थडे पर हिजड़ों को घर आमंत्रित करते हैं और उन्हें हजारों रुपए देकर उनके साथ डांस करते हैं.

गोविंदा का नाम गोविंद अरुण आहूजा है, मगर न्यूमरोलॉजी में विश्वास रखने के कारण उन्होंने अपना नाम गोविंद से गोविंदा कर लिया.

गोविंदा ने कुली नंबर वन, राजा बाबू, शोला और शबनम, पार्टनर, बड़े मियां छोटे मियां आदि फिल्मों में अपने अभिनय की कला लोगों के सामने दिखाई है.

उस जमाने में जब गोविंदा करिश्मा के साथ कई फिल्में कर रहे थे, उस दौरान दोनों का नाम कई बार जोड़ा गया. पर दोनों नहीं इसका समर्थन नहीं किया.

यहां तक कि उनका नाम रानी मुखर्जी के साथ भी खबरों में बना हुआ था, जिसके साथ वे लिव इन में रहने लगे थे. इसकी वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी टूटने के कगार पर आ गई थी. लेकिन अपनी पत्नी के चलते आखिरकार गोविंदा ने रानी से अपने सारे रिश्ते खत्म कर दिए.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive