सोचिए अगर पुलिस कंट्रोल रूम में ये खबर आए की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार की कार चोरी हो गई है. जाहिर है पूरा मामला यहां वहां कार की तलाश में भागने लगेगा. कल दोपहर ठीक चार बजे ऐसा ही हुआ.
मुंबई के सांताक्रूज थाने में एक शख्स ऑटोरिक्शा में बैठकर आया और अपनी पहचान बताई. सामने वाले ने बताया कि उसका नाम अजिताभ बच्चन है और वो बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का भाई है. वो एक मीटिंग के सिलसिले में होटल अजंता में गए हुए थे. लेकिन जब वह मीटिंग खत्म करके 3 बजे के करीब वापस आए तो पाया कि उनकी कार गायब थी.
ये सुनते ही सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के अफ्सरों के हाथ पैर फूल गए फौरन वायरलेस पर मेसेज भेजा गया. पूरे इलाके में नाकाबंदी तक करा दी गई. जब कार का कोई आता पता नहीं चला तो होटल में मौजूद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखा गया. तब सामनें आया कि उन्होंने अपनी कार नो पार्कींग में खड़ी की थी. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस उनकी कार उठाकर ले गई है.
ट्रैफिक पुलिस नें अजिताभ को नो पार्किंग जोन में कार खड़ी करने के चलते मोटर वीकल ऐक्ट के तहत 200 रुपए का फाइन मारा. जब अजिताभ ने चालान भरा तब उनकी गाड़ी वापस मिली. इसके अलावा गाड़ी वापस पाने के लिए टोइंग चार्ज अलग से देना पड़ा.
पहले वरूण धवन अब बच्चन की थी बारी. इन दिनों मुंबई ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने का मन बना चुकी है. जब वरुण ने ट्रैफिक नियम को ताख पर रखते हुए फैन के साथ सेल्फी निकाली थी तो नियम तोड़ने के आरोप में पहले तो पुलिस नें सरेआम सोशल मीडिया पर उन्हें फटकार लगाई फिर घर तक चलान की रसीद भेज दी. अब बारी थी बच्चन परिवार की, ट्रैफिक पुलिस नें नो पार्किंग जोन में कार पार्क करने के चलते बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन को फाइन मार दिया. और तो और उनसे लिखित में ये भी लिखवाकर लिया की भविष्य में ये गलती नहीं करेंगे.