बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' शुक्रवार (22 दिसंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का उनके फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है और इस फिल्म में काफी समय बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ एक साथ नजर आए. 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं.
फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाया. फिल्म की पहले दिन की कमाई जानकर आप हैरान हो जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2017 में सलमान खान की इस फिल्म के अलावा किसी भी अन्य फिल्मों ने पहले दिन इतनी कमाई नहीं की होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'टाइगर जिंदा है' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस से करीब 38 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
सलमान खान के फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. फिल्म से उम्मीद जताई जा रही है कि यह 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर दे पाएगी. इस फिल्म ने विदेशों में भी काफी धूम मचा दी है, क्योंकि फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फिल्म की कमाई धांसू है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया में 1.01 करोड़ तो वहीं न्यूजीलैंड में 38.54 लाख रुपए की कमाई हो चुकी है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/944264451812814849
फिल्म ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी धमाकेदार कमाई की. यहां फर्स्ट डे का कलेक्शन 6.08 करोड़ रुपए है. वहीं यह फिल्म कुवैत में बैन होने की वजह से रिलीज नहीं हो सकी, जिसकी वजह से लगभग 200 हजार डॉलर का नुकसान हुआ है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/944260457715589120
फिलहाल यह तो वीकेंड के बाद ही पता चलेगा कि इस फिल्म को लोग कितना रिस्पॉन्स देंगे. फिल्म में को-स्टार कैटरीना कैफ पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट की भूमिका में हैं. वहीं फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं.
http://hindi.peepingmoon.com/rj-alok-unplugged/tiger-zinda-hai-film-review-11021/