By  
on  

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा को मिलेगी डॉक्टर की डिग्री

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में भारत वापस लौट आईं हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में प्रियंका चोपड़ा को डॉक्टरेट डिग्री से सम्मानित किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि प्रियंका का सम्मान बरेली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. केशव कुमार अग्रवाल करेंगे. इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन (मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी), (मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट), (फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज एंड मिनिस्ट्री ऑफ एअर्थ साइंसेज) और श्री राजेश अग्रवाल (उत्तरप्रदेश के फाइनेंस मिनिस्टर) भी मौजूद होंगे.

प्रियंका को ये डिग्री बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की अकादमिक कौंसिल द्वारा दिया जाएगा. प्रियंका के लिए बरेली विजिट काफी स्पेशल भी होने वाला है क्योंकि पूरे पांच साल के बाद वो अपने होमटाउन वापस जाएंगी. इसलिए इस मौके पर प्रियंका को चांसलर द्वारा एक स्मृति चिन्ह भी भेंट स्वरुप दिया जाएगा.

प्रियंका के होने वाले सम्मान से उनकी मां मधु चोपड़ा बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, 'इस बात से मुझे बहुत खुशी मिल रही है कि प्रियंका के सामाजिक कामों की सराहना की जा रही है और उनका सम्मान किया जा रहा है. वो बेशक ये सम्मान डिजर्व करती हैं. उम्मीद करती हूं की भगवान उन्हें इस काम के लिए शक्ति दे ताकि वो असहाय लोगों की मदद कर सकें.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive