By  
on  

कोपेनहेगन में आर. माधवन के पहले सिल्वर फिर गोल्ड पर कब्ज़ा जमाया- भावुक पिता ने लिखा देश का नाम रौशन करने के लिए शुक्रिया बेटा

क्रिकेट और बाकी खेलों की तरह अब तैराकी में भी भारत ने अपने पंख फैलाने शुरू कर दिए हैं। डेनिश ओपन में भारत ने एक नहीं बल्कि दो दो मैडल हासिल किये हैं।भारत के के साजन प्रकाश ने गोल्ड जबकि वेदांत माधवन ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है। उन्होंने पुरुषों के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में ये सिल्वर जीता। बहुत काम लोग शायद ये जानते हैं की वेदांत माधवन और कोई नहीं बल्कि एक्टर आर माधवन के बेटे हैं। उनकी उम्र केवल 16 साल हो रही है। ऐसे में लगता है कि स्विमिंग में भारत का भविष्य उज्जवल है। उऩ्होंन कोपेनहेगन में चल रहे मुकाबले में सिल्वर जीत कर अपने देश को गौरवान्वित किया है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

कोपेनहेगन में डेनिश ओपन में आर. माधवन के 16-वर्षीय बेटे वेदांत के पुरुषों की 1500-मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी इवेंट में रजत पदक जीतने के बाद ऐक्टर ने ट्वीट किया, "हमें गर्व है लेकिन सभी माता-पिता की तरह हम भी नर्वस थे।" माधवन फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री के ट्वीट का जवाब दे रहे थे जिन्होंने उनसे पूछा था, "कैसा लग रहा है?"

 

एक्टर आर माधवन ने ट्विटर पर भावना व्यक्त करते हुए लिखा है कि "आपके आशीर्वाद और भगवान की कृपा से साजन और वेदांत ने भारत के लिए कोपेनहेगन में डेनिश ओपन में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने कोच प्रदीप सर, स्विमिंग फेडरेशन आफ इंडिया और एक्वा नेशन स्पोर्ट्स एकेडमी का धन्यवाद किया है। हमें आप पर गर्व है"

एक्टर आर माधवन के बेटे वेंदात पहले से ही नेशनल स्विमिंग मेडलिस्ट हैं। हाल ही में एक्टर माधवन ने खुलासा किया था कि उनका परिवार इस समय दुबई में हैं जहां उनके बेटे वेदात ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं। वेदांत को अच्छी फैसिलिटी और ट्रेनिंग दिलाने के लिए वे दुबई शिफ्ट हो गए हैं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive