By  
on  

'थम्प्स अप' में होगी सलमान की वापसी

कुछ समय पहले सलमान को लेकर एक खबर आपने सुनी थी, जिस में बताया गया था कि बॉलीवुड के दबंग खान अब कोका कोला के 'थम्स अप' ब्रांड का विज्ञापन नहीं करेंगे। उनके स्थान पर कंपनी रणवीर सिंह से बातचीत कर रही थी. जिसके ब्रांड अंबेसडर के रूप में सलमान खान पिछले 4 सालों से इस ब्रांड का प्रचार कर रहे थे. लेकिन हाल ही में खबर मिली है कि कोका कोला इंडिया के ब्रांड अंबेसडर के रूप में सलमान खान को दोबारा देखा जा सकता है.

सलमान खान ने साल 2012 में अक्षय कुमार को थम्स अप के ब्रांड एंबेसडर की जगह से हटाया था. वह इससे पहले 2003 तक कोका कोला इंडिया के पोस्टर बॉय के रूप में नजर आए थे. सलमान को थम्स अप ने इसीलिए अपने ब्रांड अंबेसडर के जगह से हटाया था, क्योंकि वह एक टीवी शो को स्पॉन्सर करने वाली विरोधी कंपनी के लिए काम करने लगे थे.

कहा जा रहा था कि सलमान का कॉन्ट्रैक्ट अब रिन्यू नहीं किया जाएगा, क्योंकि वह 50 साल के हो चुके हैं और कोका कोला को एक यंग चेहरे की जरूरत थी. जिसके बाद रणवीर सिंह की एंट्री इस के ब्रांड अंबेसडर के रूप में हुई. लेकिन हाल ही में मिली खबर के अनुसार कोका कोला इंडिया ने सलमान को थम्स अप के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुनने का फैसला कर लिया है और उन्हें इसीलिए नए कॉन्ट्रैक्ट के साथ अप्रोच किया गया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive