By  
on  

ऋषि कपूर ने फेक इमेज के साथ दी क्रिसमस की शुभकामना, ट्विटर पर हुए ट्रोल

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर हमेशा अपने विवादित बयान और विवादित ट्वीट के लिए खबरों का हिस्सा बने रहते हैं. इस क्रिसमस के मौके पर वे एक बार फिर ट्विटर यूजर के निशाने पर आ गए हैं.

असल में सोमवार को ऋषि कपूर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से क्रिसमस की बधाई देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे देख कर ट्विटर यूज करनेवाले लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. तस्वीर में एक मुस्लिम शख्स हिंदू संत को शराब पिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

https://twitter.com/chintskap/status/945149879021600768

जिस पर ऋषि कपूर ने लिखा 'इसे कहते हैं भावना धर्म से अलग, लेकिन बोतल से एक है. सब मैरी क्रिसमस।' इस फोटो के बाद ट्विटर ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और भला बुरा कहा.

https://twitter.com/chintskap/status/945149879021600768

बता दे कि यह तस्वीर फोटोशॉप है, जो सभी जानते हैं. लेकिन इसके बाद भी नकारात्मकता और झूठ को फैलाने के लिए ऋषि कपूर को खरी-खोटी सुननी पड़ी।

https://twitter.com/i_theindian/status/945161346114392065

कुछ लोगों ने तो उनके अकाउंट को बंद कर देने की भी मांग की वहीं कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में उनकी चुटकी ली.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive