कुछ दिन पहले ही ये खबर आई थी की बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर जल्द ही साउथ इंडियन फिल्म 'थाडम' के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। आदित्य रॉय कपूर ने कुछ महीने पहले ही इसकी घोषणा की थी। अब आदित्य ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। जिसके बारे में आदित्य ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी। आदित्य ने फिल्म के शूटिंग सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर बताया था कि वो फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इस फिल्म में आदित्य के साथ पहली बार मृणाल ठाकुर नज़र आने वाली हैं।
हालाँकि दोनों ने इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले ही कर दी थी लेकिन अब तक इसे नाम नहीं मिला था। कई महीनों की शूटिंग के बाद अब जाकर फिल्म को अपना नाम 'गुमराह' मिल गया है। फिल्म का पहला शेड्यूल भी पूरा हो चुका है। इस फिल्म को भूषण कुमार और मुराद खेतानी प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि हिंदी वर्जन को वर्धान केटकर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म से एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। थडम की हिंदी रीमेक का नाम अभी तक तय नहीं था लेकिन अब इस फिल्म का नाम गुमराह होगा। फिल्म की दूसरे शेड्यूल की शूटिंग भी आज से मुंबई में शुरू हो गई है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर पहली बार डबल रोल करते नजर आएंगे। आपको बताते चलें की आदित्य रॉय कपूर और मृणाल की फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।
We're excited to announce, #Gumraah. #AdityaRoyKapur & @mrunal0801 starring crime thriller begins second leg of filming today.#VardhanKetkar #BhushanKumar #KrishanKumar @TSeries @MuradKhetani @Cine1Studios @aseem_arora #ShivChanana @RonitBoseRoy pic.twitter.com/Ksozu2WypA
— T-Series (@TSeries) May 10, 2022
गौरतलब है कि फिल्म 'थाडम' पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। यह फिल्म मगिज थिरुमनेनी द्वारा लिखित और निर्देशित की गई है वहीं इसका निर्माण इंद्र कुमार द्वारा किया गया है। फिल्म में अरुण विजय डबल रोल में नजर आए हैं। उनके अलावा तान्या, स्मृति वेंकट और विद्या प्रदीप भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म की कहानी एक हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। तहकीकात के दौरान पुलिस को पता चलता है कि एक आरोपी का चेहरा, मरने वाले के जैसा ही है। इसके साथ ही फिल्म की कहानी में कई और दिलचस्प मोड़ आते हैं। फिल्म का क्लाइमैक्स कहानी को और भी रोचक बनाता है।