By  
on  

बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा के दादा और पूर्व केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री सुखराम का एम्स में निधन, 95 साल के थे 

पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के दादा के निधन कि अफवाह उडी थी जिसके बाद आयुष ने अपने दादा जी और पूर्व दूरसंचार मंत्री पंडित सुखराम के निधन की रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा था कि, "दादा जी बहादुरी से लड़ रहे हैं।" आयुष ने सभी रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा था कि, "यह हमारे पूरे परिवार के लिए परीक्षा की घड़ी है और मैं उनके ठीक होने के लिए हर किसी से प्रार्थना करने का निवेदन करता हूं।" लेकिन लगता है प्रार्थनाएं काम नहीं आई। आज सुभह शर्मा परिवार को पूर्व दूरसंचार मंत्री पंडित सुखराम के निधन की खबर मिली। 

पूर्व दूरसंचार मंत्री पंडित सुखराम का दिल्ली के एम्स अस्पातल में इलाज चल रहा था। वह 95 साल के थे और ब्रेन स्ट्रोक के बाद AIIMS में थे भर्ती थे। अस्पताल के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का मंगलवार को निधन हो गया है। इसकी पुष्टि उनके बेटे और मंडी से विधायक अनिल शर्मा ने की। अनिल शर्मा आयुष के पिता हैं , उन्होंने बताया कि आज तड़के करीब 1:30 बजे उनके पिता का निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। बता दें कि 4 मई को ब्रेन स्ट्रोक के बाद पंडित सुखराम को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम (Pandit Sukh Ram) के पार्थिव शरीर को आज (11 मई) शाम तक हिमाचल प्रदेश के मंडी ले जाया जाएगा, जहां कल (12 मई) उनका अंतिम संस्कार होगा। मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर पंडित सुखराम का पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा। इसके बाद हनुमानघाट स्थित शमशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive