By  
on  

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' असर दिखने लगा है, हरियाणा के पूर्व सीएम चौटाला ने 87 साल की उम्र में परीक्षा पास की-एक्टर ने दी बधाई

अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं की कहानी तो याद होगा ही। फिल्म की कहानी है गंगा राम चौधरी (अभिषेक बच्चन) नामक शख्स मुख्यमंत्री होता है।  लेकिन राज्य में हुए एजुकेशन स्केम के चलते उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाता है। इसके बाद जेल में गंगा राम का सामना पुलिस अधीक्षक ज्योति देसवाल (यामी गौतम) से होता है। गंगा राम चौधरी की अकड़, सनक और कल्पनाओं के आगे ज्योति झुकने को तैयार नहीं होती। ज्योति उससे डरती नहीं है। दोनों के बीच मामला ज्यादा तब बिगड़ जाता है जब गुस्से में ज्योति, चौधरी को अनपढ़ गवार कह देती है। इससे गंगा राम चौधरी भड़क जाता है। अपने अपमान का बदला लेने के लिए चौधरी, ज्योति को चुनौती देता है कि वह दसवीं कक्षा की परीक्षा में पास होकर दिखाएगा। 

बहुत कुछ ऐसा तो रियल लाइफ में तो नहीं लेकिन कुछ ऐसा ही हुआ है हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के साथ भी। उन्होंने भी जेल में रहते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास कर ली है। इस पर खुद बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जिन्होंने फिल्म दसवीं में मुख़्यमंत्री गंगाराम का किरदार निभाया था ने बधाई दी है। 

हरियाणा एजुकेशन बोर्ड के अधिकारियों ने चंडीगढ़ में ओम प्रकाश चौटाला को उनकी मार्कसीट सौंपी है। खबर मिलते ही अभिषेक बच्चन इस पर ओम प्रकाश चौटाला को बधाई दी साथ एक न्यूज पोर्टल के आर्टिकल को शेयर करते हुए अभिषेक ने ट्वीट में लिखा- बधाई.#Dasvi 

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने पिछले साल 10वीं की परीक्षा में अंग्रेजी के पेपर में 100 में से 88 अंक प्राप्त किए थे। इंग्लीश को छोड़कर चौटाला ने शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में 10 साल की सजा काटते हुए 2017 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की थी।

Recommended

PeepingMoon Exclusive