By  
on  

देवघर में बाब बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के शरण में पहुंचे फॅमिली मैन मनोज बाजपेयी, फिल्म 'जोरम' की शूटिंग से वक़्त निकालकर किया दर्शन  

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) हिंदी सिनेमा के दिग्गज सितारों में से एक हैं। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता है और कड़ी मेहनत के साथ दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में खुद को शामिल किया है। आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए हमेशा उनकी तारीफ होती रहती है। इन दिनों मनोज अपनी फिल्म जोरम की शूटिंग झारखंड में कर रहे हैं। लेकिन अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच मनोज ने वक़्त निकला और देवघर पहुँच गए। वहां  अभिनेता ने बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

इस दर्शन का वीडियो खुद मनोज बाजपेयी मंदिर पूजा के दौरान का एक वीडियो भी अपने आधिराकिर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, मंदिर पर मौजूद पुरोहित वैदिक विधि विधान और मंत्र्त्रोचारण के साथ पूजा करा रहे हैं। साथ ही वीडियो में अभिनेता ध्यान की मुद्रा में ज्योतिर्लिंग के समक्ष बैठे हुए दिख रहे हैं।

मनोज बाजपेयी, मिट्टी से जुड़े एक ऐसे एक्टर जो स्कूल की गर्मी की छुट्टियों में अपने पिता के साथ खेतों पर काम करते थे। बोर्डिंग स्कूल से घर लौटकर अपने पिता का हाथ बंटाते और खेती की बारीकियां सीखते थे। पिता किसान थे लेकिन बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते थे ताकि बच्चे बड़े होकर कुछ बने। मनोज बाजपेयी को उनके पिता डॉक्टर बनाना चाहते थे।

Recommended

PeepingMoon Exclusive