By  
on  

लुक आउट सर्कुलर के बाद जैकलीन फर्नांडीज कोर्ट में याचिका दाखिल कर 15 दिन विदेश जाने की मांगी इजाजत, IIFA के लिए विदेश जाना चाहती हैं 

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का इन दिनों जांच एजेंसियों और कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाना पड़ रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने पहले ही उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर रखा है। उन्हें जांच पूरी होने तक देश छोड़ने की इजाज़त नहीं है। इसी के खिलाफ जैकलीन फर्नांडीज ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है। एक्ट्रेस ने आईफा अवार्ड्स (IIFA Awards) में शामिल होने के लिये विदेश जाने की मांग करते हुए दिल्ली की निचली अदालत में याचिका दाखिल की है। जैकलीन ने अपनी याचिका में कहा है की उन्हें आईफा अवार्ड्स में शामिल होने अबू धाबी जाना है। इसके लिए कोर्ट उन्हें 15 दिनों की विदेश यात्रा की इजाज़त दी है। एक्ट्रेस ने अनुमति अर्जेंट देने की मांग करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।  जैकलीन ने अर्जी में अबू धाबी के अलावा फ्रांस और नेपाल की यात्रा करने के लिए अनुमति की मांगी भी की है। 

दरअसल 200 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में ठग सुकेश से जुड़े एक मामले में फर्नांडीस के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी है। ED सूत्रों के हवाले से तिहाड़ जेल में बंद देश के सबसे बड़े जालसाज सुकेश चंदशेखर 200 करोड़ की वसूली मामले में सवालो के घेरे में आई फ़िल्म ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से विदेश जाने के बाबत गुहार लगाई है। 

जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। फोटो में सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन फर्नांडिस के साथ मिरर सेल्फी लेते हुए गाल पर किस करते हुए दिखाई दे रहा हैं। सूत्रों के मुताबिक, ठग के हाथों में जो आईफोन 12 प्रो दिख रहा है, वह वही है, जिससे सुकेश चंद्रशेखर ने इजरायली सिम कार्ड का इस्तेमाल कर इस घोटाले को अंजाम दिया था। वह जेल में उसी फोन का इस्तेमाल कर रहा था। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive