By  
on  

 फिल्म 'शेरदिल-द पीलीभीत सागा' आदमी, जानवर और जंगल तीनों का प्रेम और संघर्ष की कहानी है, पंकज त्रिपाठी नए रूप में है सामने 

बॉलीवुड एक्टर अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बारे में कहा जाता है की वो अपने अभिनय को लेकर अक्सर प्रयोग करना चाहते हैं। गुरु भी उस कलाकार मनोज बाजपेयी को मानते हैं जो उनकी ही मिट्टी से आते हैं। कहा जाता है की पंकज जैसा कुशल अभिनेता जब किसी किरदार को निभाता है तो वह चमत्कार पैदा करता है, यही एक बेहतर अभिनेता का अपना गढ़ा हुआ क्राफ्ट कहलाता है। एक बार फिर पंकज कुछ नया करने के लिए तत्पर हैं। इस बार वो आदमी, जानवर और जंगल तीनों का प्रेम और संघर्ष की कहानी को परदे पर लेकर आ रहे हैं। जिसके संवाद लिखे हैं चाँद पुर की चंदा के लेखक अतुल कुमार राय ने। अतुल की किताब राजनीति और प्रेम के बीच गांव की मिट्टी में ले जाती है। 

फिल्म 'शेरदिल: द पीलीभीत सागा' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। शेरदिल-द पीलीभीत सागा का पोस्टर आज जारी कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. मेकर्स ने फिल्म के पोसटर के साथ रिलीज डेट भी जारी कर दी है। 

एक्टर पकंज त्रिपाठी ने खुद ही इस बारे में जानकारी अपने सोशल अकाउंट के जरिए अपने फैंस को दी है। पंकज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि शेरदिल द पीलीभीत सागा टी सीरीज रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित की गई है। यह फिल्म 24 जून को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मैच कट प्रोडक्शन के साथ मिलकर बनाया है। 

 

सच्ची घटना पर आधारित है 

फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में इंसान और आदमखोर के बीच छिड़ी जंग को इस फिल्म को डार्क ह्यूमर लेस व्यंग्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है। फिल्म निर्माताओं के अनुसार ये फिल्म शहरीकरण के प्रतिकुल प्रभावों, मानव पशु संघर्ष और गरीबी के बारे में है। जो एक जंगल किनारे बसे गांव में एक अलग प्रकार की प्रथाओं की ओर ले जाती है। फिल्म पंकज के अलावा नीरज काबी और सयानी गुप्ता मुख्य भूमिका के तौर पर नजर आने वाले हैं। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive