By  
on  

न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा के रेस्टोरेंट Sona पहुंचे Mr and Mrs Kaushal, कैटरीना-विक्की कौशल ने पोस्ट की है तस्वीर 

इन दिनों कैटरिना कैफ इस बात को लेकर चर्चा में हैं की वो गर्भवती हैं और विक्की पापा बनने वाले हैं। हालाँकि दोनों की टीम ने इस रिपोर्ट्स को खारिज कर दियाहै जिनमें कहा गया था कि कटरीना 2-महीने की गर्भवती हैं। कटरीना की टीम ने कहा कि इन अफवाहों में सच्चाई नहीं है और ऐक्ट्रेस गर्भवती नहीं हैं। अफवाहों और रूमर्स से दूर फिलहाल पति पत्नी न्यूयॉर्क में हैं। और वहां उन्होंने एक ख़ास मेहमान से मुलाक़ात भी की है जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। कपल न्यूयॉर्क में साथ में घूम रहे है और इस दौरान दोनों प्रियंका चोपड़ा के रेस्तरां सोना पहुंचे। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने देसी गर्ल की तारीफ की है। उनके इस पोस्ट पर प्रियंका ने अपना रिएक्शन दिया है। 

 

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक तसवीर पोस्ट की है, जिसमें वो, उनके पति विक्की कौशल और रेस्तरां के एक सदस्य के साथ पोज देते दिख रहे है। तीनों कैमरे को देखकर मुस्कुरा रहे है। कैट प्रिंटे़ड ड्रेस में काफी खूबसरत लग रही है। इस तसवीर के साथ उन्होंने लिखा, घर से दूर घर- @sonanewyork वाइब पसन्द आया। प्रियंका चोपड़ा हमेशा की तरह आप जो कुछ भी करती है वह बस अमेजिंग है। 

इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने अपना रिएक्शन भी दिया। कैटरीना कैफ की स्टोरी पर उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाकर एक प्यारा सा नोट भी लिखा, उन्होंने लिखा, लव यू हनी! बहुत खुशी है कि आप लोग वहां जा सकें। बता दें कि देसी गर्ल के इस रेस्तरां में अबतक कई सेलेब्स आ चुके है और मजेदार खाने का लुत्फ उठाया है। 

विकी कौशल और कटरीना कैफ की कुछ ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिनमें आप इस सेलेब्रिटी कपल को साथ में खूबसूरत वक्त बिताते हुए देख सकते हैं। हालांकि लोकेशन का नाम दोनों ने रिवील नहीं किया है लेकिन कटरीना कैफ ने अपने कैप्शन में इतना हिंट जरूर दिया है कि वह अपनी पसंदीदा जगह पर मौजूद हैं।

 

एक फोटो में विकी कौशल और कटरीना कैफ को एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर जेब्रा क्रॉसिंग से रोड क्रॉस करते देखा जा सकता है। दोनों ने गर्म कपड़े पहने हुए हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो बाहर किसी ठंडी जगह पर हैं। बैकग्राउंड में कुछ फॉरेनर भी नजर आ रहे हैं। वहीं कटरीना कैफ ने कई तस्वीरें शेयर की हैं।

कटरीना कैफ द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह बडीज रेस्टोरेंट की विंडो के पास बैठी नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में वह और विकी कौशल साथ नजर आ रहे हैं और तीसरी तस्वीर में वो डिश नजर आ रही है जिसका मजा दोनों ने यहां पर लिया। अनु्ष्का शर्मा समेत तमाम सेलेब्रिटीज ने इन तस्वीरों पर कमेंट किया है। मिनी माथुर ने कमेंट किया- ओहो.. कटरीना अपनी पसंदीदा जगह बडीज पहुंच गई है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive