बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने अपने खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) को निलंबित करने और विदेश यात्रा की अनुमति देने के लिए दिल्ली की एक अदालत में दायर अपनी अर्जी बुधवार को वापस ले ली। ठग सुकेश चंद्रशेखर की संलिप्तता वाले 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में जैकलीन के खिलाफ जांच की जा रही है। अभिनेत्री ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह की अदालत से यह कहते हुए अपनी अर्जी वापस ले ली कि संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में होने वाले आईफा सप्ताहांत और पुरस्कार समारोह की तारीखें पहले 17 से 22 मई तक के लिए थीं, जिन्हें अब जून तक के लिये स्थगित कर दिया गया है।
जैकलीन फर्नांडिज ने पिछले हफ्ते कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी कि उनका श्रीलंकन पासपोर्ट वापस कर दिया जाए ताकि वह कान्स (फ्रांस) और आईफा अवर्ड्स के लिए अबू धाबी जा सके। हालांकि, कुछ देर की बहस के बाहस के बाद जैकलीन के वकील ने अपनी अर्जी वापस ले ली है। दरअसल कोर्ट में ज्यादातर दलील जैकलीन के पक्ष में नहीं थी। एक्ट्रेस ने 26 अप्रैल को कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से 11 मई तक अदालत में जवाब दाखिल करने के लिए कहा था।
जैकलीन फर्नांडिज इससे पहले दिसंबर 2021 में दुबई जा रही थीं। उस वक्त उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। इसके बाद एक्ट्रेस का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वकील ने दावा किया है कि वह जल्दी ही अदालत में नई अर्जी दाखिल करेंगे। वहीं, एक्ट्रेस के वकील ने कहा कि दुबई के राष्ट्रपति के निधन के कारण दुबई इवेंट कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, , ईडी ने कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में नेपाल में वह दबंग टूर का हिस्सा नहीं। इसके अलावा उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में नहीं बुलाया है। इसकी पुष्टि दिल्ली स्थित फ्रांस दूतावास ने की है।
अभिनेत्री से ईडी ने चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ जांच के सिलसिले में कई बार पूछताछ की है। ईडी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था और चंद्रशेखर, उनकी पत्नी तथा छह अन्य को इसमें नामजद किया था। यह आरोप है कि चंद्रशेखर ने अभिनेत्री को कई महंगे तोहफे दिये थे, जिनमें कुछ बिल्लियां और एक घोड़ा भी शामिल है। चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसी कुछ हाईप्रोफाइल व्यक्तियों सहित कई लोगों से ठगी करने का आरोप है। इस मामले में ईडी ने बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री नोरा फतेही से भी पूछताछ की है।