शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बन रही फिल्म के बीच पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी राजनीतिक जीवन पर आधारित फिल्म 'युगपुरुष अटल' की घोषणा की गई हैं.
फिल्म का निर्देशन मयंक पी. श्रीवास्तव कर रहे हैं. फिल्म की कहानी अटल जी के जीवन के हर पहलू को कवर करते हुए उनके जीवन की असली घटनाओं को दर्शाएगी. फिल्म में उनके बचपन से लेकर अब तक के जीवन को दर्शाया जाएगा.'
निर्माता रंजीत शर्मा का कहना है कि मैंने अटल जी के साथ काफी काम किया है. मेरा सपना था कि मैं उनके जीवन पर एक फिल्म बनाऊं जो आज साकार होने जा रहा है. निर्माता राजीव धमीजा ने कहा कि फिल्म का संगीत जाने माने संगीतकार बप्पी लहरी देंगे.
फिल्म के गानों में अटल जी की कविता का समावेश किया जाएगा. लेखक बसंत कुमार ने कहा कि अटल जी जैसे महानतम व्यक्तित्व को फिल्म कहानी में बांध पाना खासा चुनौतीपूर्ण है, लेकिन फिल्म की कहानी पूरी तरह से अटल जी के जीवन के हर पहलू पर है. अमेरिका से एक वीडियो के जरिए भेजे संदेश में लहरी ने कहा, 'मैं इस फिल्म को बनाने वाले लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. मैंने भारत रत्न वाजपेयी के लिए संगीत बनाया है. यह गाना उनकी ही लिखी कविता से बनाया गया है.'