By  
on  

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर की बहन मालती चाहर भी बॉलीवुड में कर रहीं डेब्यू, फिल्म 'इश्क पश्मीना' में भाविन भानुशाली के साथ आएँगी नज़र

इस वक़्त टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर के घर एक के बाद एक कई खुशियों ने दस्तक दी है। पहले खबर आई की दीपक चाहर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और उनके शादी के आमंत्रण पत्र की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। दीपक अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लेंगे। जया को उन्होंने पिछले साल दुबई में हुए IPL मैच के दौरान प्रपोज किया था। वहीँ अब उनकी बहन मालती चाहर को लेकर भी बड़ी खबनार आ रही है। मालती चाहर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वो भाविन भानुशाली के साथ प्रेम कहानी इश्क पश्मीना में स्क्रीन शेयर करते नजर आएँगी। इनके साथ इस फिल्म में जरीना वहाब और बृजेन्द्र काला भी हैं। 

भाविन भानुशाली (Bhavin Bhanushali) इससे पहले धारावाहिक और फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह धारावाहिक ‘दे दे प्यार दे’ (De De Pyar De), ‘वेल्लापंती’ और ‘ए. आई. शा: माय वर्चुअल गर्लफ्रैंड’ में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं, उन्होंने म्यूजिक वीडियो में अभिनय और गाना भी गाया है। भाविन भानुशाली कहते हैं कि “फ़िल्म ‘इश्क पश्मीना’ (Ishq Pashmina) में मेरा किरदार ही मेरे फिल्म में होने की सबसे बड़ी वजह है. यह एक चैलेंजिंग रोल था जिसे करने में मुझे बेहद खुशी महसूस हुई। ’

उन्होंने आगे कहा- ‘मुझे एक्टर मालती के साथ काम करने में बहुत मजा आया। वो बहुत प्यारी इंसान है। ज़रीना मैम के साथ काम करना मेरे लिए गर्व का अनुभव रहा। उन्होंने हमें कभी एहसास नहीं दिलाया कि वे एक सीनियर कलाकार हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं कि दर्शक इस फ़िल्म को देखें और इस फ़िल्म की कहानी को महसूस करें। मेरी और मालती की तरह अरविंद की बतौर निर्देशक यह पहली फ़िल्म है। वह बहुत ही कड़ी मेहनत करते हैं और उनके साथ काम करने का मौका मिलना बेहद गर्व का विषय है। फ़िल्म के गीत भी काफी प्रभावशाली हैं और मुझे सभी गीत बेहद पसंद हैं। यह एक प्यार भरी म्यूजिकल लव स्टोरी है। मुझे लगता है कि दर्शक भी मेरी तरह इसे पसंद करेंगे।”

Ishq Pashmina अदाकारा मालती चाहर की पहली फिल्म
एक्ट्रेस मालती चाहर ने कहा कि “मैं ‘इश्क पश्मीना’ का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। भाविन के साथ काम करना मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव था, वह बहुत ही अच्छे सह-अभिनेता हैं और हमारे निर्देशक अरविंद एक प्रभावशाली और कड़ी मेहनत से काम करने वाले निर्देशक हैं। जरीना मैम हम सभी के साथ बहुत प्यार और धैर्य से पेश आती थीं। उनके साथ काम करना सुखद था। जितना हमने मांगा उससे ज्यादा ही हमें मिला। इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही अनोखा है और मुझे उम्मीद है कि इस फ़िल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार ही मिलेगा।”

फ़िल्म के निर्देशक अरविंद पांडे इस फ़िल्म से निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। निर्देशक अरविंद पांडे ने कहा कि “मैं निर्माता सूर्या मिश्रा और शालू मिश्रा का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे स्वतंत्रता पूर्वक इस फिल्म का निर्देशन करने का अवसर दिया। निर्माताओं के मार्गदर्शन में काम करना बहुत संतुष्टिदायक रहा। वे बहुत सहयोगी और समझदार थे। चूंकि यह मेरी, भाविन और मालती की पहली फिल्म है, हमने इसमें अपना सब कुछ दिया और मेरा मानना है कि यह भावनात्मक रूप से बेहतरीन फ़िल्म है। पूरी कास्ट और क्रू बेहद प्रतिभाशाली थे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और वर्तमान में पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है। फ़िल्म कब दर्शकों के बीच पहुंचेगी इस बात का उत्साह बना हुआ है। इस फ़िल्म की पटकथा भी मेरे द्वारा लिखी गयी है। यह फ़िल्म मेरे दिल के बहुत करीब है।”

Recommended

PeepingMoon Exclusive