करण जौहर की बर्थडे पार्टी में जुटा पूरा बॉलीवुड, जमकर हुआ धमाल मस्ती - देखें कौन कौन पहुंचा इस ख़ास पार्टी में 

By  
on  

बॉलीवुड के सबसे बड़े और मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर करण जौहर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने बर्थडे के मौके पर बीती रात उन्होंने घर अपने ख़ास दोस्तों के साथ जन्मदिन की एक पार्टी भी की है। इस ख़ास बर्थडे बैश पर पूरा बॉलीवुड इस बर्थडे पार्टी में जश्न मनाने के लिए पहुंचे थे। करण अपना बर्थडे मुंबई के अंधेरी में स्थित यश राज फिल्म्स में मना रहे थे।

इस बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड सितारों के आने का सिलसिला पूरी रात चलता रहा है।  धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता, टाइगर श्रॉफ, मनीष मल्होत्रा, सलमान खान, अनुष्का शर्मा ,गौरी खान, श्वेता बच्चन, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ,कियारा अडवाणी, रणबीर कपूर, नीतू कपूर  प्रीति ज़िंटा, ऐश्वर्या-अभिषेक, ऋतिक और सबा आज़ाद, शनाया कपूर, आर्यन खान, अनन्या, जाह्नवी, मनुष्य छिल्लर सहित कई सितारे करण के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। आज सुबह से ही करण जौहर के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के तमाम दिग्गज उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे थे। 

करण जौहर की बर्थडे पार्टी में मलाइका अरोड़ा एक अलग लुक में दिखाई दी। मलाइका ने लॉटल ग्रीन कलर का आउटफिट चुना था और इसके साथ उन्होंने हाई हील्स कैरी कीं। करीना कपूर को पार्टी में सिल्वर मिनी ड्रैस पहने देखा गया। बेबो ने पति सैफ अली खान के साथ एंट्री ली, दोनों मैचिंग आउटफिट में कमाल दिख रहे थे। 

ऐश्वर्या राय को गोल्डन कलर की ड्रैट में ब्लैक अपर के साथ देखा गया। ऐश के साथ अभिषेक बच्चन ने भी एंट्री ली। वहीं कटरीना कैफ और विक्की कौशल भी इस पार्टी में ब्लैड एंड वाइट कलर के मैचिंग ड्रैस में दिखे।शाहिद कपूर भी इस दौरान नजर आए। पार्टी में एक्टर को पत्नी मीरा राजपूत के साथ देखा गया।

अनुष्का शर्मा, काजोल, रानी मुखर्जी, एकता कपूर भी पहुंचे। करण जौहर की बर्थडे पार्टी को सलमान खान ने भी मिस नहीं किया। इस दौरान वो भी हमेशा की तरह अपने दबंग अंदाज में नजर आए। वहीं रणबीर कपूर को पार्टी में मां नीतू कपूर के साथ आते हुए देखा गया। साथ ही रणवीर सिंह का भी कूल अंदाज यहां देखने को मिला।

Recommended

Loading...
Share

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Unknown: open(/var/lib/php/sessions/sess_ed2eigr0ni8jakct3osrsj44v2, O_RDWR) failed: No space left on device (28)

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace:

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Unknown: Failed to write session data (files). Please verify that the current setting of session.save_path is correct (/var/lib/php/sessions)

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: