बॉलीवुड के दंबंग अभिनेता सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 52 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था. वह सलीम खान और सलमा के बड़े बेटे है. सलमान के दो भाई हैं- अरबाज खान और सोहेल खान व बहनें अलवीरा और अर्पिता हैं. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि सलमान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है.
1. सलमान की पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' की डबिंग इंग्लिश में ‘वेन लव काल्स’ नाम से हुई थी. जो कि गुयाना के कैरिबियन मॉर्केट में सबसे बड़ी हिट फिल्म रही. इस फिल्म ने और कई जगहों और भाषाओं में रिलीज की के बाद जबरदस्त कामयाबी हासिल की.
2. 'ओ ओ जाने जाना' गाने में उनका शर्टलेस होना काफी पॉपुलर हुआ था. उस सीन के बाद 52 की उम्र में आज भी सलमान के फैंस उन्हें शर्टलेस देखना पंसद करते हैं. सलमान भी मौके-मौके पर अपनी शर्ट उतार देते हैं.
3. सलमान की फिल्म ‘वांटेड’ उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रही. इस फिल्म में ने उन्हें एक्शन फिल्मों के सुपरस्टार के रूप में पहचान दी.
4. सलमान खान अगस्त 2013 में इंटरनेट पर के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीय बने.
5. ‘दबंग’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे और 3 इडिट्स को कमाई में पीछे छोड़ दिया.
6 सलमान ने मुसीबत में कई लोगों की मदद की है. जिनमें कैटरीना कैफ, सेनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर, असिन, हिमेश रेशमिया ये ऐसे प्रमुख नाम हैं जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में सलमान ने मदद की है.
7. बीइंग ह्यूमन के नाम से सलमान का खुद का प्रोडक्शन हाउस है. जो भी पैसे इस प्रोडक्शन के जरिए आते हैं, उन्हें बीइंग ह्यूमन में दान किया जाता है.
8. 2008 में सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘दस का दम’ को सलमान ने होस्ट किया. इस शो ने टीआरपी के कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. ये शो ही है जिसने सोनी चैनल को वापस इंडियन टेलीविजन रेटिंग में तीसरा स्थान पर पंहुचा दिया.
9. सलमान खान के बदौलत ही बिग बॉस ने भी टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़े. इस शो को भी सलमान होस्ट कर रहे हैं.
10. 2004 में यूएसए की पीपल मैगजीन ने सलमान को दुनिया का सातवां सबसे हैंडसम पर्सन का स्थान दिया था. जिसमें उन्हें हीरो से जड़ित टाई भेंट की गई थी.
11. सलमान खान के 50 वें जन्मदिन पर उनके उपर लिखी गई बायोग्राफी ‘बीइंग सलमान’ भी पब्लिश की जा चुकी है.
12. सलमान खान को फटे जींस का ट्रेंड सेट करने के लिए जाना जाता है. उनके अनुसार, वे मजबूरी में फटा जींस पहनते थे, लेकिन लोगों ने उसे ट्रेंड बना लिया.
13. सलमान खान लोगों को वे गिफ्ट में घड़ियां देते हैं. इसका कारण उनके बचपन से जुड़ा एक किस्सा है. बकौल सलमान, बचपन में उन्हें घड़ी पहनने का बहुत शौक था, लेकिन एक बार जब उन्होंने अपने दोस्त से उसकी घड़ी मांगी तो उसने उसे रोलेक्स की घड़ी बताते हुए देने से इनकार दिया. इसलिए वे नहीं चाहते कि उनकी तरह किसी और को भी निराशा का सामना करना पड़े.
14. सलमान खान ने 15 साल में किया था पहला ऐड, उनकी सबसे पहली कमाई 75 रुपए थी. उन्होंने सबसे पहले कैमरा फेश किया था एक कैंपा कोला के विज्ञापन के लिए. उस वक्त उनके एड गुरू सुरेंद्र नाथ को सलमान की सूरत से कोई मतलब नहीं था उन्हें तो बस एक स्वीमिंग करने वाला लड़का चाहिए था. पहली बार सलमान को देखकर उन्हें वो बच्चे लगे, लेकिन जब उन्होंने शर्ट उतारी तो उनकी बॉडी देखकर वो इस रोल के लिए तैयार हो गए.
15. मैंने प्यार किया, सनम बेवफा, साजन , हम आपके हैं कौन व बीवी नं. 1 और ये ऐसी फिल्में थीं जिन्होंने उनके करियर में पांच अलग सालों में सबसे अधिक कमाई की.