मानुषी छिल्लर माहवारी से जुड़ी समस्या को लेकर लगातार काम कर रही हैंl वह इस बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रही हैl अब उन्हें यूनिसेफ ने भारत में इस मामले में जागरूकता फैलाने के लिए नियुक्त किया है। पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ के साथ हाथ मिलाया है क्योंकि उनका कहना है कि अभी भी चुप्पी और गलत सूचना है। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर मानुषी स्वच्छता बनाए रखने, पर्याप्त स्वच्छता सुविधाओं को देने और महिला स्वच्छता उत्पादों की पहुंच के दायरे के बारे में सभी जानकारी के साथ लड़कियों को शिक्षित करने की आवश्यकता को बढ़ावा देगी।
रेडी डॉट चैलेंज नामक यूनिसेफ की वैश्विक पहल में हिस्सा लेने वाली मानुषी ने कहा, 'माहवारी अभी भी एक टैबू है और हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी कि हमारे देश के हर कोने में हर लड़की, हर महिला सुरक्षित है।' बता दें कि मानुषी प्रोजेक्ट शक्ति नामक मासिक धर्म स्वच्छता की पहल कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि हर लड़की को अपने शरीर के बारे में सटीक जानकारी का अधिकार है। सही जानकारी के बिना लड़कियों को अक्सर पता नहीं होता है कि वो अपने पीरियड्स को कैसे मैनेज करें।
मानुषी ने आगे कहा, 'हम सभी को इस पर जागरूकता बढ़ाने के लिए योगदान देने की आवश्यकता है। मुझे इसके लिए यूनिसेफ के साथ जुड़ने पर गर्व है और सम्मानित भी महसूस कर रही हूं। इसका उद्देश्य गलत सूचनाओं को दूर करना और इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाना है।' मालूम हो मानुषी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज में सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।