By  
on  

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी, कहा बदला पूरा हुआ 

पंजाब में मानसा के जवाहर गांव में आज अज्ञात हमलावरों ने गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि हमले के वक्त मूसेवाला साथियों के साथ गाड़ी से जा रहे थे। इसी दौरान काले रंग की गाड़ी में सवार होकर आए 2 हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मूसेवाला दम तोड़ दिया। यह हमला पंजाब पुलिस द्वारा मूसेवाला सहित 400 से अधिक लोगों की सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद हुआ है। कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। 

कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने रविवार शाम एक फेसबुक पोस्ट में पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी बराड़ गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह पंजाबी गायक की हत्या में शामिल था। गौरतलब है कि पंजाब के मनसा गांव में रविवार शाम अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसकी जिम्मेदारी अब कनाडा में बैठे गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ ने ले ली है।

पंजाब पुलिस के पुलिस महानिदेशक वीके भवरा ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान बताया कि हत्या में तीन हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि उन्होंने एके-47 राइफल का नाम नहीं लिया। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे लारेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। बिश्नोई के करीबी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लकी उर्फ गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बताया कि यह दो गैंग के टकराव का मामला है।

बताया जा रहा है कि मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत का नाम शिअद नेता विक्की मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में आया था। यह घटना उसी की प्रतिक्रिया मानी जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि मूसेवाला के पास पंजाब पुलिस के चार कमांडो सुरक्षा में तैनात थे। जिनमें से दो को वापस ले लिया गया था, लेकिन उनके पास दो कमांडो की सुरक्षा थी, जिन्हें मूसेवाला आज अपने साथ नहीं ले गए थे।

Recommended

PeepingMoon Exclusive