By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'कैप्सूल गिल' में अक्षय कुमार कि पत्नी बनेंगी परिणीति चोपड़ा, हीरो बनकर 64 मजदूरों की बचाएंगे जान- रियल घटना पर है आधारित 

बॉलीवुड के इस वक़्त के सबसे बिज़ी स्टार अक्षय कुमार फिलहाल अपनी फिल्म पृथ्वीराज के प्रोमोशन में व्यस्त हैं। इसके साथ साथ वो अपने दूसरे प्रोजेक्ट को भी खूब टाइम दे रहे हैं। जल्द ही अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म 'कैप्सूल गिल' (Capsule Gill)  की शूटिंग शुरू करेंगे। पीपिंग मून के पास ये एक्सक्लूसिव जानकारी है कि फिल्म हीरोइन भी कंफर्म हो गई है। 

'पीपिंगमून' सूत्रों के मुताबिक 54 वर्षीय अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'कैप्सूल गिल' में 33 वर्षीय एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का नाम कंफर्म हो गया है। कैप्सूल गिल में अक्षय कुमार एक चीफ माइनिंग इंजीनियर के किरदार में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी कोल माइनिंग पर है और इसमें साल 1989 की कहानी दिखाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में परिणीति चोपड़ा, अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में नजर आएंगी। याद दिला दें कि इससे पहले दोनों फिल्म केसरी में नजर आए थे।

असली घटना पर है आधारित 
अक्षय कुमार जिस रियल लाइफ हीरो का किरदार निभा रहे हैं उनका पूरा नाम है जसवंत सिंह गिल।  इस हादसे के वक्त जसवंत एडिशनल चीफ मायनिंग इंजीनियर के पोस्ट पर थे।  जब जसवंत को इस हादसे की भनक लगी तो बिना कुछ सोचते हुए जसवंत ने उस पानी से भरी खदान में जाने का फैसला कर लिया। आपको बता दें कि 1989 में कोयले की खदान की ये सबसे बड़ी दुर्घटना थी।  एक कोयले की खदान में 64 मजदूर अपनी जिन्दगी के लिए लड़ रहे थे।  इस हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 64 मजदूर खदान में गुफा जैसी जगह में पानी को आता देख घुस गए।  इन में से एक ने पानी में 36 घंटों तक तैरते हुए अपनी जान बचाई। 

जानें कौन सी किरदार निभाएंगे ख‍िलाड़ी...

साल 1989 में पश्चिम बंगाल के बर्धमान ज़िले में मौजूद एक कोयला ख़दान में फंसे मज़दूरों को निकालने के लिए अमृतसर से आए इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने अपनी जान हथेली पर लगा कर उन मज़दूरों को बाहर निकाला था। एयरलिफ़्ट और रुस्तम जैसी फ़िल्मों में रियल लाईफ़ हीरोज़ के किरदार को प्ले कर चुके अक्षय कुमार ने इस बार जसवंत सिंह के किस्से को सिनेमा के पर्दे पर लाने की ठानी है। 

जसवंत सिंह ने 65 कोयला मजदूरों को तब बाहर निकाला था जब एक कोयला खदान के अंदर पानी निकल आया था और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का कोई  रास्ता नहीं था। जसवंत सिंह ने तब एक 'बोरिंग होल' बना कर उस माईन / खदान में प्रवेश किया था और लोगों को बाहर निकाला था। इसे साल 1979 में आई अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'काला पत्थर' से प्रेरित न समझें क्योंकि वो फ़िल्म साल 1976 में हुए एक अन्य हादसे पर आधारित थी जिसमें 372 कोयला मजदूरों की मौत हो गई थी। 

ऐसा हो सकता है कि अक्षय इस फ़िल्म में अपने किरदार का नाम कुछ और रख लें क्योंकि इससे पहले भी वो फ़िल्म एयरलिफ़्ट में एक काल्पनिक किरदार को एक सच्ची घटना का हिस्सा बना चुके हैं। लेकिन ये तय माना जा रहा है कि अक्षय इस फ़िल्म में लीड रहेंगे और जिन जसवंत गिल का किरदार निभाएंगे वो इस हादसे के बाद चिली देश में भी एक कोयला खदान के हादसे में चिली सरकार की मदद कर चुके हैं। 

अक्षय इस फ़िल्म में जसवंत सिंह गिल के किरदार में नज़र आएंगे जो एक सिख हैं और इससे पहले भी अक्षय सिंह इज़ किंग और सिंह इज़ ब्लिंग जैसी फ़िल्मों में सिख का किरदार निभा चुके हैं

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive