पंजाबी सिंगर और पंजाब कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हर तरफ शोक की लहर है। सिद्धू जिस कार को चले रहे थे उस पर 30 से अधिक राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनमें से 24 गोलियां सिद्धू को लगीं। उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि उनकी हत्या से ठीक एक दिन पहले पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा हटा दी थी, जिसके बाद इसे लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं।
इस खबर को सिर्फ भारतीय मीडिया ही नहीं दुनिया भर के अंतराष्ट्रीय मीडिया ने बड़े लेवल पर कवर किया है। सऊदी अरब के गल्फ न्यूज़ से लेकर तमाम अमेरिकी चैनल और अखबारों ने भी इस खबर को अपने यहाँ जगह दी है। कनाडा के सभी न्यूज़ चैनल और अखबार भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खबर पर सभी अपडेट दे रहे है। लन्दन के भी मीडिया ने भी इस खबर को तरजीह देते हुए लिखा है की कैसे पॉप सेंसेशन सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
वहीँ दूसरी तरफ देश भर से सिद्धू मूसेवाला के चाहनेवाले उनके पैतृक गाँव पहुँच रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला का शव उनके पैतृक गांव पहुंच गया है। मौके पर उनके हजारों प्रशंसक मौजूद हैं। कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब पुलिस ने बठिंडा से मानसा तक पंजाब पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हुए है। बठिंडा में एंट्री प्वाइंट पर भी पुलिस ने नाकाबंदी की है, यहां पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही। मंगलवार को सिद्धू मुस्सेवाला को अंतिम विदायगी देने बड़ी गिनती में समर्थक गांव मुस्सेवाला में पहुंच रहे है। रास्ते में पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रोके जा रहे वाहन सवारों का कहना था कि अगर मानसा पुलिस ने पहले से ही इतनी सख्त सुरक्षा की होती तो शायद आज सिद्धू हम सब के बीच होते। सिद्धू के समर्थकों का कहना है कि सिद्धू पर हमले को लेकर सीआईडी और इंटेलिजेंस विंग पूरी तरह फेल रहे है। सिद्धू अकेले मानसा का ही नही था उसने पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया था।