By  
on  

 के के बॉलीवुड के उन टैलेंटेड सिंगर्स में से हैं जिन्होंने हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम आदि भाषाओं में गाने गाए हैं

बॉलीवुड के मशहूर हिंदी गायक केके (KK Passes Away) का निधन हो गया है। उनका निधन कोलकाता (Kolkata) में लाइव कंसर्ट के दौरान हार्ट अटैक आने से हुआ है। उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) पड़ने के बाद कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ले जाया गया था। वहां डॉक्टरों ने उन्हें रात 10:30 बजे मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि कोलकाता के नररुल में ऑडिटोरियम में परफॉर्मेंस (Live Performance) दे रहे थे। इसके बाद सीढ़ियों पर उन्हें हार्ट अटैक आया। केके 53 साल के थे। उन्होंने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्होंने फिल्म हम दिल दे चुके सनम में भी गाने गाए थे।केके का कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में कार्यक्रम था। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी। 

अपनी सुरीली आवाज और दिल छू लेने वाले सुरों से सभी को मदहोश कर देने वाले सिंगर कृष्ण कुमार कुण्ठ उर्फ के के बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन गायकों में से एक थे। जिंगल्स गाने से अपने करियर की शुरुआत करने वाले के के, बॉलीवुड के उन टैलेंटेड सिंगर्स में से हैं जिन्होंने हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम आदि भाषाओं में गाने गाए हैं।  90 के दशक में गाया हुआ उनका गाना 'यारों' आज भी लोगों के दिल और दिमाग में जिन्दा है।
के के बॉलीवुड के वो गायक हैं, जिनके गाए गाने कभी पुराने नहीं होते। खुदा जाने जैसा रोमांटिक गाना हो, इट्स द टाइम टू डिस्को और कोई कहे कहता रहे जैसे डांस नंबर्स और तड़प तड़प के इस दिल से जैसे सैड सॉन्ग्स, के के किसी भी गाने को अपनी आवाज के जादू से सुनने वाले के दिल में उतार देते हैं। 
यारों दोस्ती बड़ी हसीन है
तू ही मेरी शब है
आवारापन बंजारापन
मैंने दिल से कहा
खुदा जाने के मैं फिदा हूं
तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
जरा सी दिल में दे जगह तू
बीते लम्हें
तूने मारी एंट्रियां
सच कह रहा है दीवाना

ये गाने सबूत हैं कि के के बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन गायकों में से एक हैं। एक समय था जब वे इमरान हाशमी की आवाज हुआ करते थे। के के ने ना सिर्फ बॉलीवुड में बढ़िया गाने गाए हैं, बल्कि देश और विदेश में कई कॉन्सर्ट करे हैं और अपनी एल्बम भी रिलीज की है। उनके गानों के फैन बच्चे से लेकर बूढ़े तक हैं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive