बॉलीवुड के मशहूर सिंगरकृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (singer KK) की अचानक हुई मौत के बाद अब कोलकाता पुलिस भी हरकत में आ गई है। अब कोलकाता पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। एक टीम आयोजकों से पूछताछ कर रही है तो दूसरी टीम होटल कर्मचारियों से के के से जुडी हर जानकारी जूता रही है। सूत्रों के मुताबिक़ होटल का सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है। दरअसल मंगलवार की रात (31 मई) सिंगर के के की अचानक मौत हो गई। के के कोलकाता में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें होटल ले जाया गया और वहां से पास के CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया था। उनका निरिक्षण करने वाले डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में डेथ ऑन अराइवल लिखा था।
शुरआती तफ्तीश में उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक (Singer KK Heart Attack) बताई जा रही थी। लेकिन अब इसमें बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके बाद कोलकाता पुलिस भी हरकत में आई है। कोलकाता पुलिस ने इस मामले में 'असामान्य मौत' (KK Unnatural Death) का केस दर्ज किया है, क्योंकि सिंगर के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं। अस्पताल सूत्रों के हवाले से केके के सिर पर चोट है। बताया जा रहा है कि उन्हें लाने वाले लोगों ने डॉक्टरों को ये बताया था की होटल के कमरे में पहुंचते ही केके की तबीयत इतनी बिगड़ी की वे गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
के के का परिवार भी कोलकाता पहुँच चुकी है और पुलिस उनके परिवार की सहमति का इंतज़ार कर रही है। अगर उनका परिवार सहमति देता है तो पुलिस अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाते हुए लोगों से पूछताछ करेगी और शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। PM की तैयारी कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में हो रही है।
पुलिस इस मामले में केस दर्ज करने के बाद होटल स्टाफ और कॉन्सर्ट आयोजकों से पूछताछ करेगी। कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा 'द ओबेरॉय ग्रैंड' पहुंच गए हैं। जहां सिंगर केके ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है की फिलहाल उनकी टीम होटल में कुछ लोगों से पूछताछ भी कर रही है।