पंजाब में सिंगर और रैपर की सिद्धू मूसवाला की हत्या के बाद बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है। मीका सिंह का आरोप है कि पंजाब में कई सिंगर्स को अक्सर गैंगस्टर्स से जबरन वसूली को लेकर धमकियां मिलती हैं। इन गैंगस्टर्स के डर से "कई सिंगर्स पैसे देकर अपनी जान बचाते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "सबको पता है कि वे (सिंगर्स) बहुत सारे शो करते हैं और अच्छी कमाई करते हैं।"
वहीँ दूसरी तरफ जोधपुर में सिंगर मीका सिंह की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीका इन दिनों जोधपुर में रियलिटी शो की शूटिंग कर रहे हैं। जोधपुर कमिश्नर ने मीका सिंह की सुरक्षा में पुलिस तैनात की है। सोमवार देर रात मीका के होटल में 50 जवानों को तैनात किया गया। शूटिंग के दौरान वहां सिक्योरिटी को लेकर व्यवस्थाएं देखी गईं। कुछ पुलिसकर्मी होटल के अंदर व बाहर तैनात किए गए हैं। ड्रोन से होटल की निगरानी की जा रही है।
DCP भुवन भूषण यादव ने बताया कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सिंह को ऐहतियातन सुरक्षा दी गई है। हालांकि मीका की ओर से कोई डिमांड नहीं की गई थी।
Mika Singh disclosed that Sidhu Moose Wala received numerous threats from gangsters. Mika Singh’s revelation came after Punjabi singer Sidhu Moose Wala was shot dead .@MikaSingh @IndiaToday pic.twitter.com/O7tVELquzP
— kiNg Mika SiNgh Fc (@MikaSinghFansC1) May 30, 2022
इससे पहले मूसेवाला की हत्या के बाद मीका सिंह ने लॉरेंस ग्रुप की लिखी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था कि इस पेज को बैन कर देना चाहिए। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार पोस्ट करके हत्या की निंदा की।
साथ ही लॉरेंस के फेसबुक पेज का स्क्रीन शॉट पोस्ट करते हुए उन्होंने ऐसे फेसबुक पेज को बैन करने की बात कही। मीका के ट्वीट के बाद जोधपुर पुलिस अलर्ट हो गई। होटल उम्मेद पैलेस में सुरक्षा के तौर पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।मीका ने सिद्धू की हत्या पर दुख जताते हुए चार-पांच पोस्ट अपलोड की हैं। मीका सिंह इन दिनों जोधपुर में स्वयंवर ‘मीका दी वोटी’ का रियलिटी शो की शूटिंग में व्यस्त है। स्टार भारत पर टेलीकास्ट होने वाले रियलिटी शो में मीका अपने लिए दुल्हनियां तलाशेंगे। इस शो की शूटिंग 7 जून तक जोधपुर में होगी।
होटल के अंदर-बाहर जाब्ता तैनात
मीका के ट्वीट के बाद सोमवार देर रात 50 जवानों का जाब्ता होटल भेजा गया था। होटल के चारों ओर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। गेट पर भी पुलिस जवानों को लगाया गया है। यहां सख्ती बढ़ा दी गई है। केवल स्टाफ और शूटिंग क्रू मेंबर को होटल में जाने दिया जाएगा। बाकी लोगों की एंट्री शूटिंग तक बंद कर दी गई है।