By  
on  

क्षमता से ज़्यादा लोग आये थे कॉन्सर्ट में- हॉल में थी 2700 लोगों की सीट, लेकिन मौजूद थे 7 हजार लोग; CM ममता बनर्जी के मंत्री ने भी माना

केके (KK) के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ (Singer Krishnakumar Kunnath) की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत (Unnatural death) का मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि सिंगर केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान दिखे थे, जिसके बाद पुलिस ने न्यू मार्केट थाने में मामला दर्ज किया है। गायक केके मंगलवार, 31 मई को कोलकाता में एक शो से लौटने के बाद न्यू मार्केट थाना क्षेत्र के ग्रैंड होटल (Grand Hotel) में गिर गए थे। जिसके बाद उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसके चेहरे और सिर में चोट के निशान हैं।

वहीँ दूसरी तरफ मशहूर सिंगर केके के पार्थिव शरीर की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया एसएसकेएम अस्पताल में पूरी हो गई है। कुछ ही देर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर केके के पार्थिव शरीर को कोलकाता एयरपोर्ट ले जाया जाएग। वहीं अंडाल से सीएम ममता बनर्जी पहुंच रही हैं। वहीं कोलकाता एयरपोर्ट पर कोलकाता पुलिस द्वारा गन सैल्यूट दिया जाएगा। 

कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने स्वीकार किया है कि नजरूल मंच में दर्शकों की भारी भीड़ थी। केके के गाने को लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स में खासा उत्साह था। केके की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि कल कॉलेज के छात्रों की भारी भीड़ थी। केएमसी द्वारा तय किया गया कि नजरूल मंच में कॉलेज कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एसी एकदम सही था, लेकिन एक सीमा होती है। मंच की 2700 लोगों क्षमता है, लेकिन 7000 लोग थे। सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।शो देखने पहुंचे लोग कल दीवार छलांग कर अंदर घुसे थे।  लोगों के लिए नियंत्रण नहीं किया जा सका था।  पुलिस उस पर लाठी भी नहीं चला सकती थी। केएमडीए ने नजरूल मंच को बताया दिया है कि कॉलेज के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive