By  
on  

EXCLUSIVE : होटल स्टाफ का पूछताछ में दावा बेहोश होकर गिरने से केके के सिर में लगी थी चोट, मैनेजर और होटल के स्टाफ ने अस्पताल पहुँचाया 

बॉलीवुड सिंगर के के की मौत के मामले की जांच बेहद तेज़ी से की जा रही है। कोलकाता पुलिस ने इस मामले में अब तक कई लोगों से पूछताछ भी की है। सिंगर केके की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस की खुफिया पुलिस की टीम पांच सितारा होटल पहुंच गई है। टीम में कुल आठ सदस्य हैं। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम के सदस्य भी पहुंचे हैं। वह हर पहलु की जांच कर रहे हैं और प्रमाण एकत्रित किए जा रहे हैं। आईपीएस स्तर के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। 

सिंगर केके की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस ने होटल के शिफ्ट मैनेजर सहित कुल पांच लोगों से पूछताछ की है। होटल में पुलिस पूछताछ कर रही है। रात से कोई भी घर नहीं गया है फिलहाल किसी को भी बाहर जाने की इजाज़त नहीं है। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। 

हमारे हाँथ इस मामले के एक अहम् गवाह का ब्यान हाँथ लगा है। इस ब्यान में होटल के एक वरिष्ठ कर्मचारी ने कई जानकारी दी है। पूछताछ में उसने बताया है की सिंगर केके पांच सितारा होटल के चौथी मंजिल के रूम 428 में केके ठहरे थे। बेचैनी महसूस होने के बाद वह नजरूल मंच से होटल लौटे थे। जब वो होटल आये थे तो उनके साथ कुछ लोग भी थे। के के बाहर से आने के बाद लिफ्ट से अपने कमरे में गए थे। उन्हें इंटरकॉम से बताया गया की कमरे के अंदर सोफे पर बैठते ही गिर पड़े। गिरने के दौरान उनका सिर टेबल से टकराया था। उसके बाद होटल के रिसेप्शनिस्ट को फोन कर किसी को कमरे में भेजने को कहा गया था। फिर उसे स्ट्रेचर पर ले जाया गया और एक होटल की कार में अस्पताल ले जाया गया। उनके साथ मैनेजर और होटल का स्टाफ था। अस्पताल ने उन्हें मृत करार दिया था। 

अब इस मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। एसएसकेएम अस्पताल में केके के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उन्हें रवींद्र सदन लाया जाएगा, जहां उन्हें गन सैल्यूट देकर विदाई दी जाएगी। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive