कृष्णकुमार कुनाथ के नाम से मशहूर गायक केके (Singer KK) का मंगलवार की रात 53 साल की उम्र में निधन हो गया। गायक कोलकाता में एक संगीत कार्यक्रम में प्रदर्शन के दौरान बीमार पड़ गए और उन्हें सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। गायक के आकस्मिक निधन ने उनके प्रशंसकों के साथ-साथ परिवार को भी झकझोर कर रख दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इसी लिए उनके शव का पोस्टमॉर्टेम भी कराया गया था।
अब पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट से जुडी कुछ जानकरियां भी सामने आई हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) के शुरुआती निष्कर्षों से ऐसा संकेत मिलता है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा (Cardiac Arrest) पड़ने के कारण हुई है। वहीं जिस होटल में के के रुके थे वहां का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में सामने आया है। सिंगर केके (Singer KK) कथित तौर पर सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाने से पहले कोलकाता के होटल के कॉरिडोर में टहल रहे थे।
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि कोलकाता के ऑडिटोरियम में परफॉर्मेंस के बाद वो गले में एक तौलिया लिए हुए चलते हुए दिखाई दे रहे थे। कॉन्सर्ट के दौरान भीषण गर्मी के बीच वेंटिलेशन की कथित कमी को लेकर सवाल उठाए गए हैं।
पुलिस ने बताया था कि केके मंगलवार रात एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद होटल पहुंचे थे और इसके बाद अस्वस्थ महसूस होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें ‘मृत लाया’ हुआ घोषित कर दिया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गायक को ‘लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं’ थीं।
जांच अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि गायक की मृत्यु हृदय की मांसपेशियों के रक्त प्रवाह की रूकावट के कारण हुई। उनकी मौत के पीछे कोई साजिश नहीं थी। जांच में यह भी पाया गया कि गायक को लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं थीं। अधिकारियों ने जांच के तहत होटल अधिकारियों से बात की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) के निधन पर कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, विपक्षी दल BJP ने पश्चिम बंगाल सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया जिस पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि BJP को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।