By  
on  

हम रहें न रहें कल, याद आएंगे ये पल…पंचतत्व में विलीन हुए आवाज़ के जादूगर KK, सदा के लिए खामोश हो गई मखमली आवाज़ 

हमेशा हमेशा के लिए खामोश हो गई बॉलीवुड की मखमली आवाज़ के के। आज मुंबई के वर्सोवा स्तिथ श्मशान में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके बेटे नकुल कृष्णकुमार कुन्नथ ने मुख्य अग्नि दी। और देखते ही देखते पंचतत्व में विलीन हो गए। श्मशान में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम रहीं। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ का मंगलवार को निधन हो गया था। उस वक्त वह कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। 

आज उनके वर्सोवा स्तिथ घर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड कई मशहूर हस्तियां पहुंची। केके अंतिम दर्शन करने पहुंचीं गायिका श्रेया घोषाल भावुक हो गईं और रोती नजर आईं। दिवंगत गायक को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उनके अलावा कई सेलेब्स शामिल हुए। अभिजीत भट्टाचार्य दिवंगत केके के अंतिम दर्शन करने उनके आवास पर पहुंचे। अभिजीत भट्टाचार्य ने केके के निधन पर उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। अभिजीत अन्य संगीतकारों के साथ पहुंचे। 

जावेद अख्तर, उदित नारायण , शंकर महादेवन, कबीर खान , राघव सच्चर राहुल वैद्य' तोशी, शिल्पा राव और सिंगर जावेद अली और सलीम मर्चेंट ने भी केके को दी अंतिम श्रद्धांजलि दी। 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में केके की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये भी कहा गया है की भले ही मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट है, पर केके के लिवर और फेफड़ों की हालत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं थी। केके ने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत की थी। वह पसीने से तरबतर हो रहे थे। टीम केके को तुरंत ही होटल ले गई। लेकिन वहां ज्यादा परेशानी बढ़ने पर केके को हॉस्पिटल ले जाया जाने लगा। पर केके ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 
हालांकि केके के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले थे, जिससे मारपीट या हत्या की संभावना जताई जा रही थी। केके के पार्थिव शरीर को बुधवार रात ही कोलकाता से मुंबई लाया गया और आज यानी गुरुवार को दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार यारी रोड स्थित वर्सोवा श्मशान घाट में किया जाएगा। केके की मौत से जुड़े मामले में अब तक क्या-क्या हुआ जानिए: 

Recommended

PeepingMoon Exclusive