By  
on  

BIG STORY : सलमान खान को धमकी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से दिल्ली में शुरू हुई पूछताछ, सलीम खान ने कमिश्नर से की बात 

बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान को मिली धमकी के मामले में मुंबई पुलिस ने अपनी तफ्तीश तेज़ कर दी है। सलमान के पिता सलीम खान ने इस मामले में मुंबई पुलिस के आला अफसरों से बातचीत कर उन्हें मामले से जुडी सारी जानकरी दे दी है। इस बीच सलमान खान अपनी शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर चले गए हैं। लेकिन मुंबई ने उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी है। सलमान खान की सुरक्षा में जुड़े लोगों को भी आस पास नज़र रखने की सलाह दी गई है। 

मुंबई क्राइम ब्रांच की तीन टीमों को इस मामले की जांच में लगाया गया है। जल्द ही एक टीम आज दिल्ली भी रवाना होगी। मुंबई पुलिस की टीम फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कस्टडी में मौजूद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से इस मामले में पूछताछ करना चाहती है। और ज़रुरत पड़ी तो उसे जल्द मुंबई लाया जा सकता है। दूसरी तरफ सलमान खान को मिले धमकी वाले खत के दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस सूत्र के अनुसार सलमान खान के घर के बाहर मिले धमकी के खत के सिलसिले में लॉरेंस बिश्नोई से पुलिस ने सवाल किए गए हैं, उससे आज भी इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ करेंगे। 

मुंबई पुलिस सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ उस चिट्ठी से जुडी जानकरी भी साझा की गई है, जिसके ज़रिये सलमान खान को धमकी दी गई थी। मुंबई पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है सलमान खान को मिली धमकी भरी चिट्ठी में अंत में लिखे GB और LB लिखा गया था। जिसका मतलब Goldy Brar और Lawrence bishnoi हो सकता है। लेकिन ये चिट्ठी वाकई में बिश्नोई  गैंग से जुड़ी है या फिर किसी ने शरारत की है, अभी ये साफ नहीं है। 

ये पूरा मामला रविवार की सुबह को तब सामने आया था। जब सलमान की पिता सलीम खा सुबह सवेरे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सैर के बाद सलीम खान को अज्ञात पत्र मिला था ,जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी भरे लैटर में लिखा था तेरा मुसेवाला बना देंगे सलमान खान। जिसके बाद सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया।   

अब बांद्रा पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम मीडिया में तेजी से आया था। काला हिरण मामले के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive