By  
on  

EXCLUSIVE : पुणे से जुड़े सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार, सलमान खान को मिली धमकी के भी हो सकते हैं शामिल - तलाश में जुटी मुंबई और पंजाब पुलिस 

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद से मुंबई पुलिस सुरक्षा में जुट गई है। वहीं सलमान खान और सलीम खान को मिली इस धमकी से हर कोई हैरान है। पुलिस ने भाईजान के घर के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी है। सलमान खान के घर के पास जाने वालों की पुलिस ठीक से जांच भी कर रही है। अगर सूत्रों की मानें तो सलमान खान को मिली धमकी aur पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बीच भी कोई कनेक्शन हो सकता है। जांच कर रही एजेंसियों को शक है की सलीम खान तक धमकी बहरे पत्र को पहुँचाने के लिए बिश्नोई-बरार गैंग ने मुंबई के अपने लोकल लोगों का इस्तेमाल किया हो। 

दरअसल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जांच में जुटी SIT की टीम महाराष्ट्र के पुणे को अपराधियों की तलाश में जुटी है। तफ्तीश में सामने आया है जिन दस लोगों को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के काम में लगाया गया था उनमे से दो लोग पुणे के ही हैं। दोनों पर हत्या और धमकाने का मामला दर्ज है। पुलिस को शक है इस वक़्त दोनों मुंबई में कहीं छिपे हो सकते हैं। और हो सकता है उन्हें अपने पास रखने वाले लोगों ने ही सलमान खान को धमकी भरा पत्र भेजा होगा। 

सूत्रों की मानें तो पुणे के सौरभ महाकाल और संतोष जाधव की पहचान की गई है। सूत्र बताते हैं की सिद्धू मूसेवाला की हत्या में ये दोनों शूटर भी शामिल थे। पुलिस सूत्रों की मानें जब  गैंगस्टर संपत नेहरा ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर की रेकी की थी तब सौरभ महाकाल भी उसके साथ। पूछ तावह में  गैंगस्टर संपत नेहरा ने बताया था की ये रेकी इन लोगों ने हफ्ते भर तक की थी और सलमान खान के घर और उसके सुरक्षा से जुड़े कई वीडियो भी बनाये थे। 

मुंबई पुलिस सूत्रों की मानें तो सौरव महाकाल और संतोष जाधव पुणे से ही हैं। संतोष जाधव का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। पुणे के मंचर के शातिर अपराधी ओंकार उर्फ़ राण्या बाणखेले की पिछले साल हुई हत्या के मामले में संतोष जाधव फरार चल रहा है। पुणे क्राइम ब्रांच को महीनों से उसकी तलाश कर रही है। हत्या को अंजाम देने से पहले संतोष जाधव ने अपने सोशल मीडिया पर ‘सूर्य उगते ही तुम्हे समाप्त कर दूंगा' इस तरह का स्टेटस डाला था। जिसके जवाब में उसके साथी ओंकार ने लिखा था कि संतोष जाधव से मिलेंगे और 'ठोकेंगे', किसी को भी आने दो. इसके बाद एक शूटर ने बाइक से आकर ओंकार उर्फ़ राण्या बाणखेले पर 1 अगस्त को दिन-दहाड़े फायरिंग कर हत्या कर दी थी। 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive