कंगना रनौत कभी देश के किसी मुद्दे पर खूब बोलती हैं तो कभी फिल्मों के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज के साथ पंगे की वजह से चर्चा में रहती हैं। इन दिनों कंगना का एक नज़रिया देश पहले बाकी सब बाद में और यही वजह है की जब भी कहीं भी कोई देश के खिलाफ बोलता है उसमे कंगना कूद पड़ती हैं। लेकिन इस बार वो बुरी फंस गई हैं। एक स्पूफ वीडियो को कंगना सच मान बैठीं और जमकर अपना भड़ास निकाला। बाद में पता चला तो पोस्ट डिलीट तक करना पड़ा।
ये सब हुआ गल्फ देशों के बीजेपी नेते के एक विवादास्पद ब्यान के बाद। किसी ने एक मज़ाकिया वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। इस वीडियो में क़तर एयरवेज के अधिकारी का एक फनी वीडियो डाला गया था जिसमे वो कह रहे हैं की क़तर एयरवेज का बहिष्कार न करे भारत। बस फिर क्या था अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने कतर एयरवेज़ के सीईओ अकबर अल-बकर के वायरल स्पूफ वीडियो को असली समझकर इंस्टा स्टोरी में लिखा, "अल-बकर 'एक बेवकूफ आदमी' है।" यह स्पूफ ट्विटर यूज़र 'वसुदेव' के वीडियो पर बनाई गई जिसमें वसुदेव ने भारतीयों से कतर एयरवेज़ का बहिष्कार करने की अपील की थी। हालांकि, कंगना ने इंस्टा स्टोरीज़ अब डिलीट कर ली हैं।
दरअसल इसकी शुरुआत कुछ ऐसे हुई जब गल्फ देशों ने BJP नेता नूपुर शर्मा के ब्यान को आपत्तिजनक कहा और इसके खिलाफ आवाज़ उठाई तब एक ट्विटर यूजर वासुदेव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से अपील की कि वह कतर एयरवेज का बॉयकॉट करें। इतने ही नहीं इसके बाद बॉयकॉट क़तर एयरवेज के बहिष्कार का ट्रेंड भी शुरू हो गया। इन सबके बाद ही बाद एक और यूजर ने कतर एयरवेज के चीफ का यह वीडियो डब किया, जिसमें उन्होंने मजेदार ह्यूमर डालने की कोशिश की। इस डब हुए वीडियो में बेकर, वासुदेव को इन्वेस्टर बताते हुए उनकी इम्पॉर्टेंस बता रहे हैं।
बात यहीं ख़त्म नहीं हुई इस वीडियो में आगे आप सुनते हैं की बेकर वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि वासुदेव हमारे बहुत बड़े स्टेकहोल्डर हैं, जिन्होंने 624 50 रुपये का टोटल इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। हमें नहीं पता कि आगे हम किस तरह ऑपरेट करें। हमने अपनी सभी फ्लाइट्स ग्राउंडेड कर ली हैं। हमारा काम आगे नही बढ़ पा रहा है।
यही बात बड़बोली एक्ट्रेस समझ नहीं पाई और धोखा खा गयी। कंगना रनौत इस वीडियो को देखकर अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने गुस्से में पोस्ट लिख डाली। साथ ही उन लोगों पर भी निशाना साधा जो बेकर को महान बता रहे थे।
कंगना रनौत ने लिखा, "जितने भी यह खुद को महान समझने वाले भारतीय लोग हैं क्या उन्हें यह नहीं दिख रहा कि यह आदमी एक गरीब को बुली कर रहा है। याद रखना, तभी तुम सारे इस ओवरपॉपुलेटेड देश में बोझ हो। " कंगना रनौत ने एक और पोस्ट में लिखा, "यह बेवकूफ आदमी एक गरीब का मजाक उड़ा रहा है। वासुदेव गरीब हो सकता है और अमीर आदमी के लिए बेकार हो सकता है, लेकिन उसका हक है अपना दुख, दर्द और नाराजगी जाहिर करने का, फिर वह चाहे किसी भी तरह से क्यों न करे। याद रखो इस दुनिया से भी परे एक दुनिया है, जहां हम सभी एक समान हैं। " हालांकि, जैसे ही कंगना रनौत को इस नकली वीडियो के बारे में पता लगा तो उन्होंने तुरंत अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।