बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Sharukh Khan) के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चीट मिल गई है। लेकिन इस बारे में अब तक शाहरुख खान और उनके परिवार के तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। शाहरुख़ ने इस मुश्किल घडी में एक पिता और घर के मुखिया की तरह डट कर खड़े रहे थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया था की कैसे शाहरुख़ अपने बेटे को लेकर बेहद चिंतित हैं। वो जानते हैं की बड़े सुपरस्टार हैं फियर भी वो अपने बेटे से जेल और NCB दफ्तर में मिलने पहुंचे थे। अब इस मामले में एनसीबी के SIT अधिकारी ने आर्यन खान से कस्टडी में हुई बातचीत को लेकर कई अहम बात बताई है।
एनसीबी के उप निदेशक (ऑपरेशन) और SIT के मुखिया संजय सिंह ने बताया की कैसे जांच के दौरान उन्होंने आर्यन से बातचीत की थी तो उनका क्या जवाब था ? और कैसे आर्यन ने उलटे उनसे सवाल पुछा था की जो आरोप उन पर लगाए गए हैं क्या उन्हें भी लगता है सच है ? जांच अधिकारी संजय सिंह हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि एक दिन बातचीत के दौरान आर्यन ने उनसे पूछा था कि क्या मेरे साथ जो हो रहा है, मैं इसके लायक हूं।
इंडिया टुडे से बात करते हुए संजय सिंह ने बताया कि आर्यन ने उनसे कहा कि, 'एजेंसी उनके साथ 'अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर' की तरह व्यवहार कर रही है। संजय सिंह ने आगे बताया की कैसे आर्यन ने उससे कहा, ‘सर, मुझे एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर के रूप में दिखाया जा रहा है, कि मैं ड्रग्स बेचता हूं, क्या ये आरोप बेतुके नहीं हैं? उस दिन मेरे पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली फिर भी मुझे गिरफ्तार किया गया।’
पूछताछ में आर्यन ने उनसे यहां तक पूछा कि क्या वह इतने लंबे समय तक जेल में रहने के लायक है जबकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। आर्यन ने संजय से पूछा था, ‘सर, आपने मेरे साथ बहुत गलत किया है और मेरी प्रतिष्ठा को बर्बाद कर दिया है। मुझे इतने हफ्ते जेल में क्यों बिताने पड़े? क्या मैं वास्तव में इसके लायक था?