By  
on  

CBI का दावा अब भी जारी है सुशांत मामले की जांच, जानिए इस केस में अब तक क्या-क्या हुआ? फैंस ने प्रधानमंत्री से लगाईं गुहार 

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज दूसरी पुण्यतिथि है। सुशांत को गुजरे पूरे दो साल हो गए लेकिन आज भी उनका परिवार और उनके फैंस सुशांत के लिए न्याय का इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर दिन हैशटैग चलाए जाते हैं और सवाल पूछा जाता है कि आखिर सुशांत केस में सीबीआई की जांच कहां रुकी हुई है। सीबीआई के एक अधिकारी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी CBI जांच अभी भी जारी है और मामले के सभी पहलुओं पर बारीकी से गौर किया जा रहा है।

सुशांत केस में मुंबई पुलिस से शूरू हुई जांच अभी तक सीबीआई के हाथ में है लेकिन सुशांत सिंह की मौत के पीछे क्या वजह थी इसका खुलासा नहीं हो सका है। आपको बताते हैं कि सुशांत सिंह के निधन के बाद क्या-क्या घटनाएं घटी थीं...

14 जून की दोपहर को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से पूरा देश हिल गया। किसी को समझ ही नहीं आ रहा था कि करियर में बुलंदियों को छू रहे सुशांत ने फांसी लगाकर जान क्यों दी। सुशांत की मौत के करीब मिनटभर में ही ये बात लोगों के सामने आई कि उन्होंने आत्महत्या की है।

मुंबई पुलिस ने बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत अवसाद से पीड़ित थे। सुशांत के घर से डिप्रेशन की दवाईयां मिली थी, जिसके आधार पर मुंबई पुलिस ने थ्योरी बनाई कि सुशांत ने अवसाद की वजह से आत्महत्या की।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meetu Singh (@divinemitz)

 

15 जून को सुशांत का पूरा परिवार मुंबई पहुंचा, जहां अभिनेता को अंतिम विवाई दी गई। इस दौरान सबसे पहले रिया चक्रवर्ती सुशांत के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पहुंचीं। भारी बारिश के बीच सुशांत का अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह में किया गया।

सुशांत की मौत के बाद कंगना रणौत, शेखर सुमन समेत कई फिल्मी कलाकारों ने सुशांत की आत्महत्या के पीछे की वजह भाई-भतीजावाद बताई। सुशांत के कमेंट्स के कुछ स्क्रीनशॉट्स वायरल हुए जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी फिल्में अगर नहीं देखीं गई तो वह जल्द ही इंडस्ट्री से बाहर हो जाएंगे।

18 जून को सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया। इससे पहले रिया ने सुशांत से जुड़ी सभी सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दी थी। 

सुशांत की मौत के बाद कंगना रणौत ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री के कुछ दिग्गज निर्माता-निर्देशकों पर कुछ गंभीर आरोप लगाए जो कंगना के अनुसार सुशांत के आत्महत्या की वजह बनी। इस विवादित इंटरव्यू में कंगना रणौत ने बताया है कि किस तरह फिल्मी दिग्गज नेपोटिज्म और पक्षपात के जरिए बाहर से आने वाले प्रतिभावान अभिनेताओं के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल बनाते हैं ताकि वो करियर में आगे ना बढ़ पाएं। कंगना ने सुशांत की आत्महत्या को मर्डर बताया।

सुशांत की मौत के करीब एक महीने तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। साथ ही सुशांत के फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए न्याय की गुहार लगानी शुरू की। कई लोगों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर बताया और इसके पीछे अपनी-अपनी थ्योरी भी पेश की।

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी शुरू से ही सुशांत की खुदकुशी पर शक जताते आए हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने इस केस को देखने के लिए सबसे पहले एक वकील नियुक्त किया। स्वामी ने सुशांत के सुसाइड को मर्डर बताया इसके लिए उन्होंने 26 बड़ी वजहें भी बताई थीं।

 

16 जुलाई को रिया ने गृह मंत्री अमित शाह से गुज़ारिश करते हुए ट्वीट किया था, "सरकार पर मुझे पूरा भरोसा है, मैं सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाये। मैं वाकई जानना चाहती हूं कि किस दबाव में सुशांत को यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला बिहार में राजनीतिक रंग लेने लगा। बिहार विधानसभा में सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू ने उनकी मौत को कत्ल का मामला बताया और इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की। दिलचस्प बात ये रही कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक की मांग का समर्थन किया।

इस केस में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब सुशांत के पिता ने 29 जुलाई को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग लेकर रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की।

इसी बीच जांच के लिए पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम मुंबई पहुंची। बिहार पुलिस ने एक-एक कर इस केस से जुड़े लोगों से पूछताछ शुरू की। बिहार पुलिस से पहले मुंबई पुलिस इस केस की जांच कर रही थी और करीब 40 लोगों के बयान दर्ज किए गए थे।

31 जुलाई को रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है, "मुझे ईश्वर और देश की न्यायपालिका में पूरा विश्वास है। मीडिया में मेरे बारे में बहुत गलत बातें कही जा रही हैं। पर मैं अपने वकीलों के सुझाव पर कुछ भी बोलने से बच रही हूं क्योंकि मामले की जांच हो रही है। सत्यमेव जयते।"

इस बीच अंकिता लोखंडे का एक बयान खूब वायरल हुआ जिसमें कहा जा रहा था कि सुशांत ने अंकिता से बातचीत में कहा था कि वह रिया के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं। अंकिता सुशांत के परिवार से मिलने पटना गई थीं और उनके कहने पर ही सुशांत के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई। हालांकि बाद में अंकिता ने इसे अफवाह करार दिया।

केंद्र सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस में सीबीआई जांच के आदेश दिए। सीबीआई ने केस की पूरी जानकारी इकट्ठा कर केस को अपने पास ले लिया।

एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ड्रग्स एंगल को लेकर केस दर्ज किया और इस मामले में जांच शुरू हो गई। एनसीबी ने सुशांत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को गिरफ्तार कर लिया। इस केस में सुशांत से जुड़े और भी कई लोगों की गिरफ्तारी हुई। साथ ही इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स जैसे दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ हुई।

एम्स दिल्ली के मेडिकल बोर्ड ने सुशांत की मौत के कारणों को लेकर सीबीआई को जांच रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में बताया गया कि एक्टर ने खुदकुशी की थी। इसी बीच रिया को करीब एक महीने जेल में बिताने के बाद बेल मिली। इसके बाद कई और लोगों की गिरफ्तारी हुई।

हाल ही में सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को एनसीबी ने ड्रग एंगल में गिरफ्तार किया है। सीबीआई की तरफ से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है। 

सुशांत केस में सीबीआई को अभी भी चार्जशीट फाइल करनी है, सुशांत के फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर सीबीआई की जांच कहां रुकी हुई है।

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive