By  
on  

निठारी हत्याकांड पर बन रही है विक्रांत मैसी-दीपक डोबरियाल की Sector 36 ? आदित्य निंबालकर डायरेक्ट कर रहे हैं 

OTT प्लैटफॉर्म के सबसे बड़े एक्टर विक्रांत मैसी पहली बार दीपक डोबरियाल के फिल्म ‘सेक्टर 36’ में साथ काम करने जा रहे हैं। विक्रांत और दीपक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनाउंसमेंट टीजर की झलक फैंस को दिखाई है। इन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो रही है। मैडॉक फिल्म्स ने भी इस टीजर को शेयर किया है। इस फिल्म को दिनेश विजान के बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत बनाया जा रहा है। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। फिल्म को आदित्य निंबालकर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसकी कहानी बोधायन रॉय चौधरी ने लिखी है। 

फिल्म का सनसनीखेज टीजर बता रहा है कि यह रोंगटे खड़े कर देने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म है। 38 सेकेंड के टीजर में एक कॉकरोच के जरिए फिल्म के इमोशन को बताने की कोशिश की गई है। फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर कर रहे हैं। आदित्य फिल्म 'तलवार' के लेखन के लिए जाने जाते हैं। 'सेक्टर 36' को बोधायन रॉय चौधरी ने लिखा है।

 

सूत्रों की मानें तो ये फिल्म उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित निठारी हत्याकांड पर बनने जा रही है। ये कहानी ऐसे नरभक्षक हैवान की जो तंत्रसिद्धि के लिए इंसानों की बलि चढ़ा कर उसका भक्षण करता था। खासकर उसके निशाने पर होते हैं छोटे छोटे मासूम बच्चे।  दिसंबर 2006 में हुए इस कांड के खुलासे ने लोगों को हिला कर रख दिया था। यह एक ऐसा कांड था, जिसके खुलते ही देश भर में हलचल मच गई थी। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग देश के कोने-कोने से उठी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सीबीआई ने शुरू की थी।

साल 2006 में निठारी कांड ने देशभर में सनसनी मचा दी थी।
नोएडा के निठारी गांव के एक घर से कई महिलाओं और बच्चों के कंकाल मिले थे। इसके बाद मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया गया। आरोप थे कि ये बच्चों और महिलाओं का रेप कर उन्हें मार देते थे। कई मामलों में दोनों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। 2015 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोली की सजा उम्रकैद में बदल दी थी।

Recommended

PeepingMoon Exclusive