By  
on  

Birthday Special: ऐसा रहा ट्विंकल खन्ना का फिल्मी सफर

आज ट्विंकल खन्ना का 42वा जन्मदिन है और इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं ट्विंकल के बारे में कुछ ऐसी बातें, जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी। ट्विंकल खन्ना एक हाउसवाइफ के अलावा एक्ट्रेस, टैलेंटेड ब्लॉगर डिज़ाइनर भी है. वहीं उन्होंने एक लेखक के रूप में हाल ही में बड़ा मुकाम हासिल किया है. ट्विंकल स्वर्गीय राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी है, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर अदाकारा की थी.

इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की, जिसमें से कुछ हिट रहीं, लेकिन कुछ अपना जादू चला पाने में नाकाम हुई. ट्विंकल का जन्म 29 दिसंबर 1974 में हुआ  अपने माता पिता के कदमों पर चलकर ट्विंकल ने 1995 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.

उनकी पहली फिल्म थी 'बरसात', जिसमें उनके साथ बॉबी देओल दिखाई दिए. इस फिल्म ने लोगों के बीच ट्विंकल को लेकर चर्चा तो खूब छेड़ी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई.

इसके बाद 1996 में अजय देवगन के साथ वे फिल्म 'जान' में दिखाई  दीं. 1997 में वे फिर एक बार अजय देवगन के साथ राजकुमार की फिल्म 'इतिहास' में नजर आईं, पर बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की नैया डूब गई.

लेकिन 1998 में सलमान खान के साथ ट्विंकल की फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' बड़े परदे पर आई और इसमें ट्विंकल को नए किरदार में देखा गया. उनके फैंस को उनका यह किरदार बेहद भाया और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा काम किया.

वहीं 1999 में ट्विंकल का साल अच्छा बीता. इसी साल में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'इंटनेशनल खिलाड़ी' में नजर आई और इसी साल मैं फिर एक बार अक्षय के साथ फिल्म 'जुल्मी' में भी नजर आई. इन दोनों फिल्मों में ट्विंकल के अभिनय को खूब सराहा गया.

साल 1999 में ही ट्विंकल अब्बास मस्तान की थ्रिलर कॉमेडी 'बादशाह' में अभिनेता शाहरुख खान के साथ नजर आई. इस फिल्म से उन्हें बड़े पर्दे पर अच्छी शुरुआत मिली.

इसके बाद साल 2000 में आमिर के साथ 'मेला' में ट्विंकल का नया किरदार दिखाई दिया, लेकिन यह फिल्म बड़े पर्दे पर चल नहीं पाई.

साल 2001 फिर एक बार ट्विंकल खन्ना के लिए सफलता लेकर आया. फिल्म 'जोड़ी नंबर वन' में गोविंदा के साथ ट्विंकल की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. इसी के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला दिया।

अपने फिल्मी करियर को विराम देते हुए 2001 की 17 जनवरी को ट्विंकल ने अभिनेता अक्षय कुमार से शादी कर ली. इसके बाद ट्विंकल ने इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस किया और अपना नया स्टोर 'द वाइट विंडो' लांच किया।

अक्षय कुमार से शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए, जिसमें उनके बड़े बेटे का नाम आरव और बेटी का नाम नितारा रखा गया.

हालांकि ट्विंकल ने फिल्मों के निर्माण में भी अपना हाथ आजमाया और इसीलिए साल 2010 में उन्होंने 'तीस मार खान' और 2011 में 'पटियाला हाउस' का निर्माण किया। लेकिन दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई.

ट्विंकल ने इसके बाद एक दैनिक अख़बार में ब्लॉगर के रूप में अपनी पहचान बनानी शुरू की. 2015 में उनकी पहली किताब 'मिसेस फनी बोंस' लांच की गई. इस दौरान जया बच्चन, सुजैन रोशन, सोनाली बेंद्रे मौजूद थी. वहीं उनके और अक्षय कुमार के करीबी दोस्त आमिर खान और करण जौहर भी स्टेज पर ट्विंकल के साथ मौजूद रहे.

उनकी बुक लॉन्च के बाद इन दिनों वे ट्विटर और सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स और ब्लॉक्स के लिए लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं. हम ट्विंकल को उनके 42 वे जन्मदिन पर बधाई देते हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive