बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा सबसे पहले पाने वाले राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर (पंजाब) में हुआ था. राजेश खन्ना और उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना का बर्थडे सेम डेट को आता है. मसलन पिता और बेटी एक ही दिन यानी 29 दिसंबर को पैदा हुए थे.
राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था. बचपन से ही एक्टर बनने का ख्वाब देखते थे. 60 के दशक में उन्होंने ऑल इंडिया टैलेंट कान्टेस्ट में भाग लिया और चुन लिए गये. राजेश खन्ना का रुमानियत भरा अंदाज आज भी लोगों के जेहन में हैं. उनके जन्मदिन पर उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना ने खास तरीके से उन्हें बर्थडे विश किया.
https://twitter.com/mrsfunnybones/status/946588127212208133
उन्होंने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में 'हैप्पी बर्थडे डैड' लिखा है.
वहीं ट्विंकल के पति अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल के बर्थडे और नया साल मनाने के लिए उन्हें टूअर पर लेकर गए हैं. अक्षय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ केपटाउन में हैं. वहीं से अक्षय ने ट्विटर पर ये तस्वीर डालकर वाइफ ट्विंकल को जन्मदिन विश किया है.
https://twitter.com/akshaykumar/status/946590005765558273
ट्विंकल का बर्थडे और नया साल मनाकर अक्षय 3 जनवरी को देश वापस लौटेंगे.इसके बाद अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पैडमैन’ का प्रचार करेंगे. इसके बाद वो अपनी अगली फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग करेंगे.
बता दें कि ट्विंकल खन्ना, राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की बेटी हैं. अभिनेता ने मार्च, 1973 में अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी. डिंपल से राजेश की दो बेटिया हैं- ट्विंकल और रिंकी खन्ना. ट्विंकल ने भी अपने फिल्मी करियर के दौरान कई सफल फिल्में देने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार संग शादी कर ली.