By  
on  

Actor सूरज पंचोली ने सीबीआई अदालत में रखी मांग, जिया की मां के खिलाफ जारी हो NBW - कहा जानबूझकर ये सब कर रहीं हैं राबिया

बॉलीवुड के सबसे चर्चित ख़ुदकुशी मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। अब तक इस मामले में आरोपी कहे जाने वाले एक्टर सूरज पंचोली ने जिया खान आत्महत्या मामले में जिया की मां राबिया खान के खिलाफ अदालत में अर्जी दायर की है। सूरज ने राबिया पर ट्रायल में देरी लगाने के आरोप में गैर-जमानती वारंट जारी करने की मांग की है। एक्टर सूरज पंचोली का आरोप है कि राबिया जानबूझकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की स्पेशल कोर्ट में पेश नहीं हो रही हैं और ट्रायल को लटकाने की कोशिश कर रही हैं।

सूरज पंचोली ने अपने वकील प्रशांत पाटिल के माध्यम से अदालत को बताया कि इस मामले में मूल शिकायतकर्ता राबिया को गवाह के रूप में पेश होने के लिए बुलाया गया था लेकिन राबिया खान पेश नहीं हो रही है। पंचोली की तरफ से वकील पाटिल ने यह भी बताया कि उन्हें पहले मार्च में और फिर जून में बुलाया गया था।

उस दौरान राबिया खान में अदालत के सामने एक आवेदन पेश किया था, जिसमें बताया गया था कि वह यूके में है और कुछ कारणों के चलते भारत लौटने में असमर्थ हैं। वहीं जब जून महीने की शुरुआत में उन्हें (शिकायतकर्ता राबिया) पेश होने के लिए कहा गया तो फिर से उन्होंने कारण दिया कि 3 जून को जिया खान की पुण्यतिथि है इसलिए वह नहीं आ सकतीं हैं।

सूरज पंचोली के आवेदन में कहा गया है कि सीबीआई ने राबिया को समन भेजा लेकिन फिर भी वह अदालत में पेश नहीं हुई हैं। ऐसे में अभिनेता सूरज पंचोली ने खान की मां राबिया के खिलाफ गैर-जमानती वारंट की मांग की है। उनका मानना है कि हर बार वह कोई न कोई कारण देकर अदालत में पेश नहीं होती हैं, जिसके चलते मुकदमें में देरी हो रही है। 

हालांकि, अदालत अगले सप्ताह याचिका पर सुनवाई कर सकती है। ज्ञात हो कि अभिनेता सूरज पंचोली साल 2013 में जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। इस मामले में अब तक 14 गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है। बता दें कि, जिया खान का फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा था। उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म निशब्द से डेब्यू करने के बाद गजनी और हाउसफुल जैसी फिल्मों में भी काम किया था। जिया ने 3 जून, 2013 को सुसाइड कर लिया था, इसी मामले में सूरज पंचोली आरोपी हैं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive