By  
on  

माही विज और जय भानुशाली की बेटी को जान से मारने की धमकी देने वाला कुक को मुंबई पुलिस ने पकड़ा, कई दिनों से था फरार 

टीवी एक्ट्रेस माही विज को जान से मारने की धमकी देने वाले कुक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीवी स्टार्स कपल जय भानुशाली और माही विज ने हाल में कुक के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। कपल का कहना है कि घर में खाना बनाने वाले रसोइयां ने उनकी मासूम बेटी को मारने की धमकी दी। कुक ने हाथ में खंजर लेकर माही और उनकी बेटी को काटने को धमकाया था।धमकी के मामले से कपल काफी डर गये थे। जिसका बाद कपल ने गुरुवार को कुक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आकर फिलहाल मुंबई पुलिस ने कुक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान संतोष यादव (40) के रूप में हुई है। जुहू में नेहरू नगर का निवासी है। IPC की धारा 509, धारा 504, और 506 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

माही ने मामले को लेकर कई सारे ट्वीट भी किए थे। फिर माही विज ने एक मीडिया इंटरव्यू में इस बात को कंफर्म किया। मामले को लेकर माही ने बताया- कुक को रखे हुए बस 3 दिन ही हुए थे और हमें पता चल गया था कि वो चोरी कर रहा है। मैंने जय को इसके बारे में बताने का इंतजार किया। जैसे ही जय आया, वो कुक के साथ बिल सेटल करने लगा। लेकिन कुक को पूरे महीने का पैसा चाहिए था।

जब जय ने इसकी वजह पूछी तो उसने कहा- 200 बिहारी लाकर खड़ा कर दूंगा। उसने शराब पीकर हमें गाली देना शुरू किया। बतादे कि माही इसके बाद काफी घबरा गईं उन्होंने कहा- मुझे कुछ भी हो जाए उसका डर नहीं है, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए डरी हुई हूं।

टीवी एक्ट्रेस ने कहा- अपने लिए नहीं बेटी के लिए डरी थी 

माही विज ने हाल ही में ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी थी कि उन्हें उनके टेंपरेरी कुक से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। हालांकि अदाकारा ने अब अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है। उन्होंने इस पूरे घटना की जानकारी दी। अदाकारा ने कहा कि दाई ने टेंपरेरी कुक को चोरी करते हुए देख लिया था। उन्होंने कहा कि 'बस 3 दिन ही हुए थे कि हमें यह पता चला कि वह चोरी कर रहा है। मैं जय को इस बारे में बताने के लिए इंतजार कर रही थी। जब जय आया तब उसने कुक के साथ बिल सेटल करने के लिए बात की।

माही विज ने बताया था पकडे जाने के बाद भी वह कुक पूरे महीने की तनख्वाह मांग रहा था। जब जय ने इसका कारण पूछने की कोशिश की तब उसने यह कहा कि '200 बिहारी लाकर खड़ा कर दूंगा।' इसके बाद वह नशे में धुत हो गया और गाली-गलौज करने लगा। हम पुलिस के पास गए। मुझे इस बात की परवाह नहीं की मेरे साथ कुछ भी हो जाए लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए डरी हुई हूं। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि उनका कुक उन्हें कॉल करते रहा और गंदी भाषा का इस्तेमाल करते रहा। 'जब हम पुलिस स्टेशन गए तब भी वह मुझे कॉल करता रहा। मेरे पास सारी रिकॉर्डिंग है। जो कुछ भी हो रहा है वह बहुत डराने वाला है। क्या होगा अगर वह मुझे छुरा घोंप देगा? अगर मुझे कुछ होगा तो लोग बाद में विरोध करेंगे। तब क्या पॉइंट है? मैं अपने परिवार की सेफ्टी के लिए डरी हुई हूं।

Recommended