By  
on  

'टाइगर ज‍िंदा है' की डबल सेंचुरी, 7 द‍िन में क‍िया 200 का आंकड़ा पार

'टाइगर जिंदा है' ने भारत में 7 दिन में 206 करोड़ रुपये कमाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. 206 करोड़ कमा कर फिल्म साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. पहले नम्बर पर बाहुबली 2 है.

फिल्म ने गुरुवार को 15.42 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 2017 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म अभी तक 'गोलमाल अगेन' (205.67 करोड़ रुपये) थी, लेकिन 'टाइगर जिंदा है' उससे आगे निकल चुकी है. अब तक की कुल कमाई 206.04 करोड़ हो गई है.

ट्रेड एनलिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी. 22 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने पहले दिन 34.10 करोड़ की कमाई की थी और पहले तीन दिनों में ही इस फिल्‍म ने 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली थी.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/946658251852021760

https://twitter.com/taran_adarsh/status/946658068971929600

फ‍िल्‍म ने अभी तक भारत में 206.04 करोड़ का कलेक्‍शन कर ल‍िया है.
Day 1 - ₹ 34.10 Cr.
Day 2 - ₹ 35.30 Cr.
Day 3 - ₹ 45.53 Cr.
Day 4 - ₹ 36.54 Cr.
Day 5 - ₹ 21.60 Cr.
Day 6 - ₹ 17.55 Cr.
Day 7 - ₹ 15.42 Cr.
Total - ₹ 206.04 Cr.

निर्देशक अली अब्‍बाज जफर की इस फिल्‍म में लगभग 5 सालों बाद एक बार फिर कैटरीना और सलमान की जोड़ी नजर आई. वीकेंड के बाद भी इस फिल्‍म को अच्‍छे कलेक्‍शन मिल रहे हैं. ऐसे में जानकारों का मानना है कि सलमान की यह फिल्‍म भी 300 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो सकती है. दरअसल बॉक्‍स ऑफिस पर टाइगर के इस तूफान के आगे इस शुक्रवार कोई फिल्‍म रिलीज नहीं हुई है. ऐसे में इसकी कमाई के रास्‍ते और भी खुल जाते हैं.

‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ जबरदस्‍त एक्‍शन करते हुए दिख रहे हैं. फिल्म में सलमान खान बर्फ के पहाड़ों में कुछ भेड़ि‍यों से भिड़ंत करते दिखने वाले हैं. इस फिल्‍म को देखने के लिए दर्शकों में एक और एक्‍साइटमेंट है इसकी लोकेशन्‍स. यह फिल्‍म मोरक्‍को, ग्रीस जैसी कई खूबसूरत जगह शूट की गई है. बड़े पर्दे पर खूबसूरत लोशन्‍स के बीच सलमान कैटरीना का एक्‍शन और रोमांस दोनों देखना तो बनता है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive