आमिर खान (Aamir Khan) के बाद अब बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) भी असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख डोनेट किए हैं। वहीं अर्जुन कपूर और रोहित शेट्टी ने भी बाढ़ की मार झेल रहे असम की सहायता के लिए 5-5 लाख रुपये दान किए हैं।
मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए एक पोस्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा- ‘फिल्म निर्माता @karanjohar और धर्मा प्रोडक्शंस को सीएम राहत कोष में 11 लाख रुपये का योगदान देने के लिए आभारी हूं।’
उन्होंने बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी द्वारा ‘असम बाढ़ के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एक साथ लाने’ में की गई पहल को भी स्वीकार किया। इससे पहले, सुनील शेट्टी और अभिनेता अर्जुन कपूर ने सीएमआरएफ को 5-5 लाख रुपये का योगदान दिया था। फिल्म और संगीत निर्माता और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने 11 लाख रुपये का योगदान दिया था, जबकि गायक सोनू निगम ने बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए सहायता के रूप में सीएम राहत कोष में 5 लाख रुपये का दान दिया था।
Grateful to film producer Shri @karanjohar and Dharma Productions for contributing ₹11 lakh to CM Relief Fund.
Also acknowledge Shri Rohit Shetty for his initiative of getting the entire Indian film industry together for the cause of #AssamFloods.@iamrohitshetty
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 5, 2022
सीएम सरमा ने अर्जुन कपूर और रोहित शेट्टी के इस कदम की तारीफ की और एक ट्वीट में लिखा- ‘बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और निर्देशक रोहित शेट्टी मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख के योगदान के साथ असम के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं। मैं उनकी चिंता और उदारता के कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। ’ बता दें, इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 25 लाख रुपये दान किए थे।