By  
on  

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीक़ी के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्ज़ीवाड़े का मामला दर्ज, 31 लाख रुपए न लौटाने का लगा आरोप

बॉलीवुड अभिनेता नवाजद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) इन दिनों पति से दूर ज़्यादातर ज़्यादा समय दुबई में रहती है। उनका और नवाज़ के बीच सुलह की खबर तो आई लेकिन कहा जा रहा है अभी भी दोनों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। दोनों सिर्फ बच्चों के लिए अपने रिश्ते को बनाये हुए हैं। इस बीच नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की पत्नी आलिया सिद्दीक़ी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। ये मामला धोखाधड़ी का है।आलिया के खिलाफ ये मामला उनकी प्रोडक्शन वेंचर ‘होली काउ’ की क्रिएटिव और को-प्रोड्यूसर मंजू गढ़वाल ने दर्ज कराया है। मंजू का आरोप है कि आलिया ने उन्हें 31 लाख देने से इनकार कर दिया है। ये रुपये उन्होंने फिल्म में इनवेस्ट किए थे. लेकिन, जब मंजू ने आलिया से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 

मंजू ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है की उन्होंने अपने पैसों के लिए कई बार आलिया से संपर्क किया लेकिन पैसे वापस मांगने के बाद भी आलिया ने मंजू को उनके पैसे वापस नहीं किए। जब आलिया ने उन्हें जवाब देना बंद कर दिया तो उन्होंने एक्टर की पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दिए अपने शिकायत में  मंजू ने आलिया पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए हैं।  मंजू का आरोप है कि उन्होंने कई बार आलिया से अपने पैसे मांगे, लेकिन उसके बाद भी उन्हें अपने पैसे वापस नहीं मिले। 

मंजू गढ़वाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि- ‘आलिया और मैं 2005 से दोस्त हैं। वह हमेशा से प्रोड्यूसर बनना चाहती थी। जब चीजें कुछ ठीक हुईं तो उसने मुझसे कहा कि क्रिएटिव का काम मैं देखूं और फाइनेंस की जिम्मेदारी वह संभालेगी।मैंने प्रोजेक्ट के लिए कास्टिंग की, लेकिन उन्हें जो चेक दिए गए वे बाउंस हो गए। ’

आलिया के कहने पर उनके पिता ने भी इस प्रोजेक्ट में पैसे लगाए थे। मंजू कहती हैं- ‘आलिया को पता था कि मेरे पापा उज्जैन वाला घर बेच रहे हैं।  उसे रुपयों की जरूरत थी, तो उसने मेरे पापा को मना लिया और उन्हें घर बेचकर जो पैसे मिले, उसने उधार के तौर पर ले लिये। उसने कहा कि वह 1 महीने में पैसे लौटा देगी, लेकिन अब तक उन्होंने पैसे नहीं लौटाए। इसी बीच उनके और आलिया के बीच लड़ाई हुई तो आलिया ने उन्हे ‘होली काउ’ में क्रेडिट देने से भी मना कर दिया। ’

FWICE में भी दर्ज कराई शिकायत
मंजू के अनुसार, उनके पास एक हार्ड डिस्क थी, जिसमें होली काउ का अहम डाटा था। जिसके चलते आलिया ने काफी बहसबाजी के बाद उन्हें 22 लाख दे दिए और हार्ड डिस्क ले ली। लेकिन, इसके बाद उन्होंने बाकि पैसे नहीं लौटाए। मंजू कहती हैं कि वह आलिया से पैसे लेने की कोशिश में जुटी हैं, करीब 31 लाख रुपये उन्होंने अब तक नहीं लौटाए हैं। उन्होंने FWICE में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है। 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive