By  
on  

ऋतिक रौशन को बहुत पसंद आई आर माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट, सोशल मीडिया पर तारीफ पोस्ट शेयर कर लिखा यह बात

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन ने आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट की तारीफ की है। यह फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है।आर माधवन ने नांबी नारायणन का किरदार निभाया है। यह पैन इंडिया फिल्म 6 भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी, मलयालय और कन्नड़ में रिलीज हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ऋतिक रौशन ने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट की तारीफ की है। एक्टर लिखा, ‘रॉकेट्री को लेकर काफी अच्छी बातें सुनने को मिल रही है। इसके चलते मुझे डर लग रहा है कि मैं कहीं छूट न जाऊं। मैं मेरे दोस्त माधवन को लेकर काफी खुश हूं। उन्होंने इस फिल्म में अपनी जान डाल दी है। मैं उनके डायरेक्शनल डेब्यू के लिए उन्हें बधाई देता हूं। साथ ही पूरी टीम को शुभकामनाएं।

इससे पहले खुद राजनीकान्त भी इस फिल्म की बहुत तारीफ कर चुके हैं। रजनीकांत ने ट्विटर पर लिखा- 'रॉकेट्री हर व्यक्ति खासतौर पर युवाओं के लिए मस्ट वॉच मूवी है।  मिस्टर पद्म भूषण जिन्होंने हमारे देश के स्पेस रिसर्च के विकास के लिए काफी कठिनाइयों का सामना किया और बलिदान दिया।  नांबी नारायणन की कहानी को वास्तविक तौर पर पेश करके माधवन डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहली ही फिल्म से बेस्ट डायरेक्टर्स में शामिल हो चुके हैं। 
उन्होंने आगे कहा- ऐसी बेहतरीन फिल्म देने के लिए मैं उनकी सराहना करता हूं और उन्हें धन्यवाद देता हूं'।  वहीं, फिल्म के विषय में बता दें कि जानकारी के अनुसार 'रॉकेट्री' फिल्म की स्क्रिप्ट सात महीने तक काम करने के बाद आर।  माधवन ने फिर से लिखी थी।  वहीं, फिल्म की शूटिंग भारत के साथ कई देशों में की गई है।  जिनमें सर्बिया, रूस, जॉर्जिया, फ्रांस और कनाडा शामिल हैं। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive