पिछले दिनों ये खबर खूब चर्चा में रही थी की बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहीरो शक्तिमान का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। 90 के दशक के सीरियल ‘शक्तिमान’ में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान की भूमिका निभायी थी। उस समय शक्तिमान को देश का पहला सुपरहीरो माना जाता है। शक्तिमान पर फिल्म का एलान किया गया था। सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस द्वारा पिछले दिनों एक टीजर जारी किया गया था। इस टीजर में फिल्म ‘शक्तिमान’ की पहली झलक दिखाई गई थी। हालांकि मेकर्स ने फिल्म के कलाकारों और निर्देशक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। चर्चा है कि ‘शक्तिमान’ के मेकर्स ने रणवीर सिंह को फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने की पेशकश की है।
कहा ये जा रहा है कि तीन भागों में बनने वाली इस फिल्म के लिए डायरेक्टर का नाम भी फाइनल कर लिया गया है। 'तान्हाजी' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर ओम राउत इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे। हालांकि अभी तक सोनी पिक्चर्स ने इस खबर को कन्फर्म नहीं किया है। Om Raut अभी प्रभास, कृति सैनन और सैफ अली खान के लीड रोल वाली फिल्म 'आदिपुरुष' के डायरेक्शन में बिजी हैं। बताया जा रहा है कि Shaktimaan मूवी में वीएफएक्स का काम काफी होगा और यह इंटरनैशनल लेवल पर रिलीज की जाएगी।
यह फिल्म सोनी पिक्चर्स और मुकेश खन्ना के भीष्म इंटरनेशनल के बैनर तले बनाई जाएगी। निर्माताओं को लगता है कि रणवीर इस सुपरहीरो के किरदार को स्वाभाविक रूप से पर्दे पर निभा सकते हैं। रणवीर सिंह की बात करें तो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के अलावा उनकी फिल्म 'सर्कस' की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नाडिंस, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म 'सिंबा' के सीक्वल 'सिंबा 2' की घोषणा भी की जा चुकी है। इसके अलावा वह शंकर के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं।