By  
on  

कंगना रनौत ने शेयर किया Emergency का फर्स्ट लुक लिखा- सबसे ताक़तवर और विवादास्पद प्रधानमंत्री की कहानी 

बॉलीवुड की सबसे विवादास्पद एक्ट्रेस देश की राजनीति के सबसे विवादास्पद काल पर फिल्म बना रही हैं। ये काल था 'आपातकाल' का जब उस वक़्त की प्रधानमंत्री ने देश पर लगाया था। अब कंगना उसी दौर पर अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' लेकर आ रहीं हैं। आज कंगना ने फिल्म फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। इस लुक में वो प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के गेटअप में दिखाई दे रहीं हैं। एक पोस्टर के साथ एक छोटा से 1.21 सेकंड वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमे कंगना रनौत इंदिरा गांधी के गेटअप में डायलॉग्स बोलती दिख रही हैं। सोशल मीडिया कंगना का इंदिरा गाँधी वाले लुक को काफी कन्विंसिंग कहा जा रहा है। फिल्म 2023 में रिलीज होगी। 

ये फिल्म राजनितिक ड्रामा है और उस वक़्त के दौर को दीकहाया गया है जब देश में इमरजेंसी लगाया गया था। फिल्म में इसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं। 

कंगना का पोस्टर में जो लुक सामने आया है उसमे, कंगना रनौत छोटे सफेद बाल, चेहरे पर हल्की झुर्रियों में नजर आ रही हैं। इसके अलावा फिल्म के टीजर में कंगना का एकदम कॉन्फिडेंट अंदाज देखने को मिल रहा है। छोटी सी झलक में ये साफ लग रहा है कि इंदिरा गंधी को पूरी तरह से अपने किरदार में उतारने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। इस पोस्टर के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'इमरजेंसी का फर्स्ट लुक पेश है। दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण।'

‘इमरजेंसी’ (Emergency) दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म में अभिनय के साथ डायरेक्शन और प्रोड्क्शन की भी कमान संभाल रही हैं। 25 जून 2023 को सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज होगी। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive