By  
on  

मानव तस्करी मामले में पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा, 15 साल पुराने मामले में जाना पड़ सकता है जेल 

मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को 2 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. 15 साल पुराने मानव तस्करी केस में उन्हें दो साल कैद की सजा सुनाई गई. यह साल 2003 का कबूतरबाजी का मामला है. केस का फैसला 15 साल बाद हुआ. अदालत के फैसले के पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटियाला कोर्ट ने मानव तस्करी या कबूतरबाजी किए जाने के आरोप में उनकी 2 साल की जेल की सजा को बरकरार रखा. सिंगर को अब इस केस में दोषी करार देते हुए 2 साल जेल की सजा सुना दी गई है. बता दें कि सिंगर के खिलाफ मानव तस्वकरी करने का आरोप 15 साल पहले लगाया गया था. अब लंबे वक्त के बाद अदालत ने दलेर मेहंदी के खिलाफ फैसला सुनाया है.

फैसले के तुरंत बाद पुलिस ने दलेर मेहंदी को हिरासत में ले लिया गया. 2003 में सदर थाना पुलिस ने बल बेड़ा गांव के रहने वाले बक्शीश सिंह की शिकायत पर दलेर मेहंदी उनके भाई शमशेर मेहंदी ध्यान सिंह और बुलबुल मेहता के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर ठगी मार कर 20 लाख रुपए लेने के आरोप में मामला दर्ज किया था.

अदालत के फैसले के बाद दलेर मेहंदी को पटियाला के सिविल अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया. दरअसल 19 सितंबर 2003 में शमशेर मेहंदी के खिलाफ म्यूजिक बैंड के माध्यम से गैरकानूनी तरीके से लोगों को कबूतरबाजी के माध्यम से विदेश ले जाने का आरोप था. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी.

शमशेर मेहंदी, दलेर मेहंदी के बड़े भाई हैं. पूछताछ में दलेर मेहंदी का नाम भी इस मामले में आया था. 2003 में ही उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था और 15 साल बाद 2018 में निचली अदालत ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी जिसे अब सेशन कोर्ट ने भी बरकरार रखा है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive