मुंबई के कमला मिल हादसे में कई परिवार उजड़ गए. मुंबई के वन अबाव रेस्टोरेंट में कुछ लोग जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे और कुछ देर बाद जश्न मातम में बदल गया. दअरसल, लोअर परेल के कमला मिल्स कंपाउंड के मोजो रेस्टोरेंट में भीषण आग ला गई. इस आग में झुलस कर 15 लोगो की मौत हो गई.
नाइट शिफ्ट में काम कर रहे एक मराठी टीवी चैनल के 15 कर्मचारी इस भीषण आग में बाल-बाल बच गए. चैनल का दफ्तर आग से प्रभावित बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है. आग की वजह का पता नहीं चल पाया हैं लेकिन लंदन टैक्सी बार और मोजो पब जलकर खाक हो गए.
हादसे से कुछ समय पहले मुंबई की खुशबू मेहता अपने जन्मदिन का जश्न मना रही थी. खुशबू के साथ उनके पति और बाकी कुछ दोस्त थे. उनके दोस्त केक काटते हुए उनके बर्थडे का वीडियो बना रहे थे, जिसे शीर्षक दिया था, 'हैप्पीएस्ट बर्थडे खुशी'. खुशबू और वहां मौजूद लोगो में से कोई नहीं जानता था कि ये उनका आखिरी जन्मदिन हैं. बता दें कि खुशूब के जन्मदिन की पार्टी '1एबव' रेस्टोरेंट की चौथी मंजिल में चल रही थी. इसके बाद लगने की घटना हुई और जिसका धुआं चारो ओर बुरी तरह से फैल गई और सबकुछ जलकर तबाह हो गया.
https://twitter.com/ANI/status/946717404326797313
कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस हादसे अपर शोक जताया हैं. सांसद हेमा मालिनी ने भी हादसे पर बयान दिया जो बहुत चौका देनेवाला था. अभिनेत्री ने आग का जिमीदार मुंबई की बढ़ती जनसंख्या बताया हैं. हेमा मालिनी ने बयान में कहा कि मुंबई में बढ़ रही जनसंख्या के कारण इस तरह की चीजे देखने को मिल रही है. मुंबई में लोग बढ़ रहें है पर जगह उतनी ही है. सिटी के फुल हो जाने के बाद नए लोगों को यहां नहीं आना देना चाहिए. उन्हें कही दुसरी सिटी में जाने के लिए कहना चाहिए.